Punjab

Punjab: पंजाब के लोगों को अब नहीं होगी कोई परेशानी, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर, पढ़िए पूरी खबर

पंजाब
Spread the love

Punjab के लोगों के लिए अच्छी खबर, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर, शिकायत करना हुआ और भी आसान

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि इन दिन साइबर फ्रॉड (Cyber ​​Fraud) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हरदिन कई शिकायतें साइबर थाने (Cyber ​​Police Station) में दर्ज कराई जा रही हैं। लेकिन, कई लोग फ्रॉड (Fraud) होने के कई दिनों बाद या कई घंटों बाद शिकायत लेके आते हैं। इसलिए कई ऐसे मामले होते हैं, जिनमें समय पर शिकायत मिलने पर उन्हे हल करने या फ्रॉड में गए पैसे ब्लॉक करवाए जा सकते है।
ये भी पढ़ेंः Punjab निकाय चुनावों के लिए ‘AAP’ की स्ट्रेटेजी, विधायकों-सांसदों को स्क्रीनिंग कमेटियों में मिली जिम्मेदारी

Pic Social Media

लेकिन अगर शिकायत देर से मिलती है तो इन मामलों में पुलिस कुछ नहीं कर पाती है। अब किसी तरह का साइबर फ्रॉड (Cyber ​​Fraud) होने के बाद भाग कर थाने जाने की आवश्यकता खत्म हो गई है। साइबर थाने की पुलिस ने शहर के सर्वजनिक स्थनों पर पोस्टर लगवाए है। इन पोस्टरों पर डॉयल 1930 और एक क्यू.आर. कोर्ड दिया गया है। किसी तरह का साइबर फ्रॉड (Cyber ​​Fraud) होने पर पीड़ित तुरंत डायल 1930 या क्यू.आर कोर्ड स्कैन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसको लेकर जानकारी देते हुए साइबर थाने के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल, डी.सी.पी. जसकिरणजीत सिंह तेजा के दिशा निर्देशों पर महानगर के सभी सर्वजनिक स्थलों, और थानों-चौकियों में एक पोस्टर लगाया गया है। उस पोस्टर पर साइबर क्राइम की वेबसाइट, के साथ हेल्पलाइन नंबर डॉयल 1930 दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः Punjab: ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाना जरूरी: मंत्री हरदीप मुंडियां

साथ ही एक क्यू.आर. कोड (QR Code) भी दिया गया है। जिससे साइबर फ्रॉड होने पर कोई भी पीडि़त उसे स्कैन कर तुरंत उस वेबसाइट के उस पार्ट पर पहुंच जाएगा, जहां शिकायत दर्ज होती है। उसे फ्रॉड के बाद तुरंत थाने भागने की आवश्यकता नहीं होगी। शिकायत तुरंत दर्ज होने पर पुलिस को जांच में भी सहयोग मिलेगा। इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह के मुताबिक उनकी टीम समय समय पर कैंप या समारोह कर लोगों एवं बच्चों को साइबर ठग से बचने के लिए जागरूक करते रहते है। लेकिन इसके बाद भी लोग ठगों के जाल में फंस जाते है। इन पोस्टर का यह फायदा होगा की शिकायत फ्रॉड होने के कुछ ही मिनटों में रजिस्ट्रर हो जाएगी।