Punjab

Punjab News: पंजाब ने ‘अंगदान और प्रत्यारोपण के लिए उभरता राज्य’ पुरस्कार किया हासिल

पंजाब राजनीति
Spread the love

डायरैक्टर मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान ने एनओटीटीओ द्वारा करवाए शानदार समारोह के दौरान प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया

मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान मंत्री डा. बलबीर सिंह ने विभाग और एसओटीटीओ टीम को इस प्राप्ति के लिए दी बधाई

Punjab News: पंजाब राज्य ने ऐतिहासिक मील का पत्थर स्थापित करते हुये नई दिल्ली में आयोजित 15वें भारतीय अंगदान दिवस के मौके पर ‘अंग दान और प्रत्यारोपण के लिए उभरते राज्य’ का प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किया।

ये भी पढ़ें: Punjab: पंजाब सरकार ने इराक में फंसे चार पंजाबी युवाओं की सुरक्षित वापसी के लिए सहायता की – कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय अंग और टिशू ट्रांसपलांट संगठन (एनओटीटीओ) ने करवाया, जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे. पी. नड्डा ने शिरकत की। यह पुरस्कार डायरैक्टर ऑफ मैडीकल एजुकेशन एंड रिर्सच (डीआरएमई) पंजाब डा. अवनीश कुमार, स्टीयरिंग समिति मैंबर डा. आकाश दीप अग्रवाल और स्टेट आर्गन एंड टिशू ट्रांसपलांट आर्गेनाइजेशन (एसओटीटीओ) पंजाब के नोडल अफ़सर डा. गगनीन कौर संधू ने प्राप्त किया।

पंजाब के मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान मंत्री डा. बलबीर सिंह ने इस महत्वपूर्ण प्राप्ति के लिए विभाग और एसओटीटीओ टीम को दिल से बधाई दी। यह मान्यता जागरूकता फैलाने, बुनियादी ढांचे को विकसित करने और मृतकों के अंगदान के लिए महत्वपूर्ण प्राप्ति के लिए पंजाब की शानदार कारगुज़ारी को उजागर करती है।

ये भी पढ़ें: Punjab: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने विद्यार्थियों से सफाई के दूत बनने का आह्वान किया

डा. बलबीर सिंह ने मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की इन यत्नों को आगे बढ़ाने की अटूट वचनबद्धता को दोहराया, जिसमें जागरूकता फैलाने, बुनियादी ढांचे को और मज़बूत करने और अंगदान को उत्साहित करने पर ध्यान दिया जायेगा जिससे राज्य भर में अनगिनत ज़िन्दगियों को लाभ मिलेगा।