Punjab

Punjab News: शहीद ऊधम सिंह के शहादत दिवस पर पंजाब सरकार ने घोषित किया राजपत्रित अवकाश

पंजाब राजनीति
Spread the love

31 जुलाई को पूरे राज्य में अवकाश घोषित

भवानीगढ़-सुनाम भिखी-कोटशमीर सड़क का नाम अब ‘शहीद उधम सिंह मार्ग’ होगा

Punjab News: शहीद ऊधम सिंह जी की विरासत को सम्मान देते हुए और कम्बोज समुदाय की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए पंजाब सरकार ने 31 जुलाई को शहीद ऊधम सिंह के शहादत दिवस के रूप में राजपत्रित अवकाश घोषित किया है। यह जानकारी आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने मंगलवार को पंजाब भवन में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।

ये भी पढ़ें: Punjab: CM भगवंत मान का ‘तंदुरुस्त पंजाब’ मिशन, इन 40 गांवों में बनेंगे खेल मैदान

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने भवानीगढ़-सुनाम-भिखी-कोटशमीर सड़क का नामकरण “शहीद ऊधम सिंह मार्ग” के रूप में करने का निर्णय लिया है। इस उपलक्ष्य में शहीद ऊधम सिंह के जन्मस्थान सुनाम ऊधम सिंह वाला में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान 31 जुलाई को उक्त सड़क का औपचारिक नामकरण करेंगे।

अमन अरोड़ा ने कहा कि शहीद ऊधम सिंह, जिन्होंने लंदन में जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेकर देश की आज़ादी के इतिहास में अमर स्थान पाया, की शहादत को सम्मान देने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल का विशेष आभार जताया कि उन्होंने इस महान क्रांतिकारी की विरासत को संजोने के लिए दृढ़ संकल्प दिखाया।

ये भी पढ़ें: Punjab: विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर CM भगवंत मान की अपील- ‘प्रकृति की रक्षा हमारा नैतिक कर्तव्य’

इसके साथ ही, अमन अरोड़ा ने केंद्र सरकार से अपील की कि पटियाला-भवानीगढ़ सड़क का नाम भी शहीद ऊधम सिंह के नाम पर रखा जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा इस विषय को केंद्र सरकार के समक्ष गंभीरता से उठाया जा रहा है ताकि इस महान स्वतंत्रता सेनानी को उपयुक्त श्रद्धांजलि दी जा सके।

इस अवसर पर जलालाबाद के विधायक श्री जगदीप कम्बोज गोल्डी एवं पंजाब पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. मलकीयत सिंह थिंद ने भी मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और श्री अरविंद केजरीवाल का आभार प्रकट किया कि उन्होंने कम्बोज समुदाय की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया और शहीदों के बलिदान को सम्मानित कर पंजाब और देश का गौरव बढ़ाया। उन्होंने श्री अमन अरोड़ा के अथक प्रयासों की भी सराहना की, जिनके कारण यह ऐतिहासिक निर्णय संभव हो सका।