मंत्री ईटीओ ने कहा- धुंध में सड़क हादसों को रोकने के लिए कैट आईज़ का हो सकता है इस्तेमाल
Punjab News: पंजाब राज्य में धुंध के मौसम के दौरान होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए कैट आईज़ लगाने से संबंधित कार्रवाई विचाराधीन है। यह बयान पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने पंजाब विधानसभा में पटियाला से विधायक अजीतपाल सिंह कोहली द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में दिया।
ये भी पढ़ेंः Punjab: नए बजट से पंजाब के शहरों में होगा कायाकल्प, शहरीवासियों को मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं: Hardeep Mundian

उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधीन 390 किमी राष्ट्रीय मार्गों और 1287 किमी राज्य सड़कों (स्टेट हाईवे, एम.डी.आर., ओ.डी.आर.) के अपग्रेडेशन का कार्य और सफेद पट्टी भी ठेकेदारों द्वारा लगाई गई है। सफेद पट्टी की देखभाल भी कम से कम तीन वर्षों के लिए उसी ठेकेदार से करवाई जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: डॉ. बलजीत ने पंजाब बजट 2025-26 की सराहना, कहा- महिलाओं और कमजोर वर्गों के लिए महत्वपूर्ण कदम
अजीतपाल सिंह कोहली के सप्लीमेंट्री सवाल का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सड़क हादसों को रोकने में मददगार साबित होने वाली कैट आईज़ लगाने से संबंधित कार्रवाई पंजाब सरकार के विचाराधीन है।

