Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पंजाब के मोहाली (Mohali) के लोगों को 22 अप्रैल को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि वाटर सप्लाई स्कीम फेज-1 से 4 कजौली वाटर वर्क्स में पंजाब राज्य बिजली बोर्ड (Punjab State Electricity Board) द्वारा ग्रिड की मरम्मत होनी है। इस कारण कजौली में बिजली की सप्लाई ठप्प रहेगी। इसके कारण यहां की मोटर ना चलने के कारण पानी की सप्लाई भी नहीं हो पाएगी।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़ में पानी बर्बाद करने वालों पर कार्रवाई.. 18 टीमें काट रही चालान
इस संबंधित जानकारी देते हुए वाटर सप्लाई (Water Supply) और सैनिटेशन मंडल-2 के कार्यकारी इंजीनियर ने कहा कि वाटर सप्लाई द्वारा कजौली स्कीम फेज-1 और 4, कजौली की पानी की सप्लाई की 22 अप्रैल को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। इसके लिए मोहाली शहर में फेज-1 से 7, सेक्टर-70, 71 गांव मटोर, शाही माजरा, फेज-9-10-11 पर इंडस्ट्रीयल ग्रोथ फेज1-से 5 मोहाली में पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। उन्होंने आगे बताया कि 22 अप्रैल को सुबह पानी की सप्लाई शाम जैसे रहेगी, दोपहर पानी की सप्लाई नहीं रहेगी और शाम को लो प्रेशर रहेगा। उन्होंने शहर वासियों को इस स्थिति में विभाग को सहयोग देने की अपील की है।
ये भी पढ़ेंः आज से पंजाब के CM भगवंत मान का धुआंधार प्रचार शुरू.. दोआबा में करेंगे चुनावी रैली