Punjab News: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024) को लेकर बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी का सिपाही हूं और लेकिन लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगा।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: चंडीगढ़ की तरह ख़ूबसूरत बनेगा बठिंडा..CM मान की पहल
सिद्धू ने कहा कि अगर चुनाव लड़ना होता तो पहले ही लड़ लेता और आज मंत्री होता। उन्होंने कहा कि पत्नी नवजोत कौर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी या नहीं इस बारे वह खुद ही तय करेंगी। आपको बता दें कि वह शनिवार को बठिंडा पहुंचे हुए थे। इसके साथ उन्होंने राज्य सरकार पर भी हमला बोला है। सिद्धू ने कहा कि पंजाब में रेत खनन तेजी से हो रहा है। जहां 10 फीट की परमिशन है, वहां 40 फीट तक खनन किया जा रहा है। वे ये सब NGT में जाकर बताएंगे।
सिद्धू ने आगे आरोप लगाया कि जेलों में अभी भी नशा की सामग्री धड़ल्ले से बिक रही है। वे अंदर रह कर आए हैं और सब से वाकिफ हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि जेलों में 2 जी जैमर लगा कर 5जी नेटवर्क रोका नहीं जा सकता है। एक सप्ताह में पंजाब सरकार से रणनीति मांगी गई है। वहीं, हाईकोर्ट ने सरकार के आगे 75 तस्करों के बारे में कहा है, जिसकी सूचना उन्हें बीएसएफ से मिली है। ये वे लोग हैं, जिनकी पुलिस व राजनेताओं के साथ अच्छे सबंध हैं।
केंद्र ने 8 हजार करोड़ रुपए रोके
सिद्धू ने कहा कि सेंट्रल गवर्नमेंट ने पंजाब के 8 हजार करोड़ रुपए रोक दिए हैं। 5500 रूरल डेवलपमेंट फंड को रोक दिया गया है। सड़कें, लिंक रोड़, मंडियों का काम सब रुक गया। 621 करोड़ नेशनल हेल्थ मिशन का रुक गया है। 850 करोड़ का मंडी डेवलपमेंट फंड रुक गया। 1800 करोड़ स्पेशल असिस्टेंट फंड रोका गया है। केंद्र सरकार का तर्क है कि जो पैसा दिया जा रहा है, वे किसी और काम में लग रहा है। ये पंजाब की पॉलिटिक्स में प्रयोग हो रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि आरबीआई ने पंजाब की लिमिट आधी कर दी हैं। पंजाब के लोगों के हक पर लूट किया जा रहा है। तमिलनाडु व कर्नाटक जैसे स्टेट, दो सालों में 80-80 हजार करोड़ रुपए केंद्र से ले गए। उन्होंने सिर्फ 40 प्रतिशत अपना योगदान डाला। पंजाब का रेवेन्यू 50 हजार करोड़ है और उनका रेवेन्यू 2.50 लाख करोड़ के आसपास है। जितना पंजाब का टोटल रेवेन्यू है, तमिलनाडु उतना शराब से कमा लेता है।
दादा-पड़दादा की राजनीति नहीं चाहते पंजाबी
नवजोत सिंह सिद्धू ने दादा-पड़दादा का नाम लेकर राजनीति करने से परहेज करने की बात कही। सिद्धू ने कहा कि पंजाब के लोग ये सब सुनना नहीं चाहते। वे उन बातों का जवाब चाहते हैं, जिन्हें बोल आम आदमी पार्टी सत्ता में आई। पीएसपीसीएल पर कर्जा बढ़ चुका है।