Punjab News: पंजाब के लाखों बच्चों को CM मान का बड़ा तोहफ़ा..पढ़िए ख़बर

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के लाखों बच्चों को पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh) ने बड़ा तोहफा दिया है। आपको बता दें कि पंजाब के सरकारी स्कूलों (Government Schools) में मिलने वाले मिड-डे-मील (Mid Day Meal) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विद्यार्थियों को हफ्ते में एक बार मिड-डे-मील में केलों की जगह मौसमी फल दिए जाएंगे। बता दें कि किन्नू, अमरूद, लीची, सेब और आम फल दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि यह 12 फरवरी से शुरू होगा।
ये भी पढ़ेंः मेयर चुनाव में धांधली को लेकर CM मान के तेवर तल्ख़.. बोले- हमें उम्मीद, सच की जीत होगी

Pic Social media

इसके मुताबिक हर सोमवार को विद्यार्थियों को मौसमी फल देने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले स्कूली बच्चों को पहली जनवरी से केला देना शुरू किया गया था। पंजाब मिड-डे-मील सोसाइटी द्वारा पत्र जारी कर कहा गया है कि हर स्कूली बच्चे को दोपहर के खाने में हर सोमवार मौसमी फल देने का फैसला स्कूलों में लागू किया जाए।
खबर यह भी आ रही है कि विद्यार्थियों को मौसमी फल देने का सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की अगुवाई में हुई मीटिंग के दौरान लिया गया है। इसके पीछे की कोशिश स्थानीय फल उत्पादकों को लाभ पहुंचाने के साथ-साथ विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना। इस स्कीम में प्रति विद्यार्थी 5 से 6 रुपए खर्च करने की योजना है। आपको बता दें कि पंजाब में इस समय 19,120 सरकारी स्कलों में प्री-नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के 18.35 लाख बच्चों को दोपहर का खाना परोसा जा रहा है। मिड-डे-मील को सरकार द्वारा सीजन के आधार पर साल में 2 से 3 बार बदला जाता है।