Punjab News: विरोधियों पर जमकर बरसे CM मान..सिद्धू सुखबीर बादल-बाजवा पर छोड़े जुबानी तीर

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के सीएम मान विरोधियों पर जमकर बरसे। पंजाब सरकार (Punjab Government) की तरफ से 457 युवाओं को नियुक्ति पत्र देने चंडीगढ़ के सेक्टर-35 निकाय भवन में पहुंचे सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने विरोधी दलों (Opposition Parties) को आड़े हाथों लिया। उन्होंने उन पर जमकर जुबानी तीर छोड़े। उन्होंने कहा कि पंजाब के 4 नेता सुबह उठते ही उन्हें गालियां निकालना शुरू कर देते हैं। इनमें सुखबीर सिंह बादल, प्रताप सिंह बाजवा, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और नवजोत सिंह सिद्धू शामिल हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः CM मान का केंद्र पर हमला..बोले देश की लड़ाई लड़ रहा है पंजाब

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने कहा कि इसका कारण यह है कि इन्होंने कभी सोचा नहीं था कि आम घरों के लड़के उनकी कुर्सियों पर आकर बैठ जाएंगे। उन्होंने मंत्री हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ईटीओ की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इनके पिता बैंड मास्टर थे। वह विवाह शादियों में बैंड बजाते थे, लेकिन हरभजन सिंह दो विभागों के मंत्री हैं। यह चीज इनसे बर्दाश्त नहीं होती है। उन्होंने कहा कि अकाली दल परिवार बचाओ यात्रा निकाल रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे इन लोगों की गालियों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

कांग्रेस की खराब किस्मत

वहीं नवजोत सिंह सिद्धू को उन्होंने विवाह शादियों में दिए जाने वाले सूट की तरह बताया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस (Congress) की खराब किस्मत है कि उन्होंने यह सूट खोल लिया है। अब वह सूट न तो दोबारा लिफाफे में डाला जा रहा है और न ही सिलवाया जा रहा है।

मेरे लिए सभी पंजाबी खास

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि अब तक उनकी सरकार ने 40000 नौकरियां (Jobs) दी हैं। एक आदमी गिना दो, जिसने पैसे देकर या सिफारिश के दम पर नौकरी हासिल की हो। उन्होंने कहा कि मेरे लिए सारे पंजाबी खास हैं। उन्होंने युवाओं को कहा कि पुरानी असफलताओं को भूल जाओ और हमेशा आगे बढ़ो।

मैं पहला चुनाव हार गया था, लेकिन हिम्मत नहीं हारी

उन्होंने बताया कि वह पहला चुनाव लहरागागा से हार गए थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, उसके बाद यहां तक पहुंचा हूं। सीएम मान (CM Maan) ने युवाओं को कहा कि उन्हें बिना किसी सिफारिश से नौकरी मिली है। ऐसे में आपको भी एक नसीहत है कि ईमानदारी से काम करें। आपको कोई नोटिस नहीं आएगा। अपनी नौकरी को कभी छोटा नहीं समझना है। अपनी हमेशा वैल्यू बनाकर रखनी है।