आधुनिक आंगनबाड़ी केंद्रों और प्ले स्कूलों के लिए पंजाब सरकार की नई पहल
Punjab News: पंजाब सरकार ने राज्य में 350 आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centres) को अपग्रेड करने का काम शुरू कर दिया है। यह परियोजना 31 जनवरी 2025 तक पूरी हो जाएगी, जिसके बाद इन केंद्रों (Centres) में लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इस बात की जानकारी पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljit Kaur) ने दी है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab सरकार ने विजिटर पास प्रक्रिया को किया डिजिटल, अब लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljit Kaur) ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MANREGA) के तहत 1000 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण करने का लक्ष्य रखा है। प्रत्येक केंद्र को 12 लाख रुपए की लागत से बनाया जा रहा है, जिसमें बच्चों और माताओं के लिए उचित फ्लोरिंग, पेंटिंग, प्लंबिंग, बिजली और लकड़ी का काम किया जाएगा।
53 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण पहले ही पूरा
मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljit Kaur) ने बताया कि निर्माण कार्य मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। अब तक 53 आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centres) का निर्माण पूरा हो चुका है, जिससे राज्य में उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाओं पर जोर दिया गया है। इन केंद्रों का अपग्रेडेशन बच्चों और माताओं के पोषण एवं देखभाल केंद्रों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा और उनके समग्र विकास को सुनिश्चित करेगा।

प्ले स्कूलों के लिए बनाई गई नई पॉलिसी
इसके साथ ही, पंजाब सरकार (Punjab Government) ने राज्य में चल रहे प्ले स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन (New Guidelines) तैयार की है। पॉलिसी के तहत 16 मानक तय किए गए हैं, जिनका पालन सभी को करना होगा। साथ ही, बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी प्ले सेंटर संचालित नहीं किया जा सकेगा।

