Punjab के कैबिनेट मंत्री श्री कीरतपुर साहिब से नंगल-ऊना बॉर्डर तक सड़क को चार-लेन बनाने की रखी मांग
Punjab News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Minister Harjot Singh Bains) ने बुधवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Minister Nitin Gadkari) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री को श्री आनंदपुर साहिब के ऐतिहासिक और भौगोलिक महत्व से अवगत कराया।
ये भी पढ़ेः Punjab: मैं सुखबीर बादल पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं: CM Mann
मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Minister Harjot Singh Bains) ने कहा कि श्री कीरतपुर साहिब, श्री आनंदपुर साहिब और शक्ति पीठ श्री नैना देवी को जोड़ने वाली सड़कों को जल्द से जल्द चार-लेन बनाने की जरूरत है, जिससे इन तीर्थ स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं की आवाजाही सुगम हो सके। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) पहले ही तैयार की जा चुकी है।
उन्होंने विशेष रूप से श्री कीरतपुर साहिब से ऊना जिले के हिमाचल बॉर्डर महितपुर तक सड़क को चार-लेन बनाने की आवश्यकता को रेखांकित किया। मंत्री बैंस ने कहा कि मांझा, दोआबा और मालवा क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री आनंदपुर साहिब और नैना देवी की यात्रा के लिए बंगा-श्री आनंदपुर साहिब मार्ग का उपयोग करते हैं। यह मार्ग लिंक रोड होने के कारण अक्सर दुर्घटनाओं का शिकार बनता है। उन्होंने इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने और चार-लेन बनाने की मांग की।
इसके साथ ही, मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Minister Harjot Singh Bains) ने लुधियाना से हिमाचल प्रदेश को जोड़ने के लिए श्री आनंदपुर साहिब से श्री चमकौर साहिब तक एक नया लंबा एक्सप्रेसवे बनाने का सुझाव दिया।
ये भी पढ़ेः प्रवासी पंजाबियों की शिकायतों के समाधान के लिए ‘ऑनलाइन NRI मिलनी’: कुलदीप धालीवाल
उन्होंने यह भी प्रस्तावित किया कि श्री आनंदपुर साहिब से श्री चमकौर साहिब तक 50 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जाए, जिसे “गुरु गोबिंद सिंह एक्सप्रेसवे” नाम दिया जाए। यह एक्सप्रेसवे रोपड़-लुधियाना हाईवे और कीरतपुर-मनाली हाईवे को जोड़ते हुए, औद्योगिक शहर लुधियाना और हिमाचल प्रदेश के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा।