Punjab

Punjab: भ्रष्टाचार पर मंत्री हरभजन सिंह का एक्शन..चलती मीटिंग में अधिकारी को किया Suspend

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab: भ्रष्टाचार पर एक्शन मोड में मंत्री हरभजन सिंह, मीटिंग में ही अधिकारी को किया सस्पेंड

Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Sarkar) भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कड़े एक्शन लेती आ रही है। इसी क्रम में पंजाब बिजली व लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह (Cabinet Minister Harbhajan Singh) ने मोगा में विकास कार्यों और लोक भलाई स्कीमों की प्रगति का निरीक्षण करने के लिए जिला प्रबंधकीय कॉम्पलैक्स में मीटिंग की। इस दौरान हिदायतें भी जारी की। इस बैठक के दौरान जहां उन्होंने बढ़िया काम करने वाले 4 अधिकारियों को मौके पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। तो वहीं दूसरी तरफ काम करवाने के बदले कथित तौर पर पैसे की मांग करने वाले पी.एस.पी.सी.एल. के जे.ई, सब डिवीजन बिलासपुर (Bilaspur) को सस्पेंड (Suspend) भी कर किया।
ये भी पढ़ेंः Punjab की Maan सरकार का बड़ा ऐलान..HIV पीड़ितों को इलाज के लिए मुफ्त यात्रा के साथ वित्तीय मदद

इसके साथ ही पी.एस.पी.सी.एल. के साथ काम करने वाली ए कंपनी के मुलाजिम को मौके पर भ्रष्टाचार के आरोप के कारण सस्पेंड कर दिया। इसी तरह बढ़िया काम न करने वाले कुछ अधिकारियों को तुरंत कारण बताओ नोटिस भी जारी हुआ है। इस बैठक दौरान गांव बिलासपुर से एक गांव निवासी ने आरोप लगाया था कि बिजली का खंभा लगवाने के लिए उक्त जेई ने प्राइवेट कंपनी के मुलाजिम द्वारा 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है। कैबिनेट मंत्री ने इसको बहुत ही गंभीरता से लेकर मौके पर ही जे.ई. को सस्पेंड करने के साथ प्राइवेट कंपनी के मुलाजिम को मौके से नौकरी से बर्खास्त करने के आदेश दिया। सरकारी स्कूलों में पढ़ाई और अनुशासन की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उन्होंने डिप्टी कमिश्नर विशेश सांगल को कहा कि वह सारे एस.डी.एम, जिला शिक्षा अफसर और दूसरे सीनियर अधिकारियों द्वारा सारे स्कूलों की चैकिंग कवाए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जहां पर भी कमी सामने आए तो तुरंत कार्रवाई की जाए। बैठक दौरान हरभजन सिंह ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि जो प्रोजेक्ट पास हो चुके हैं उनको जल्द से जल्द पूरा किया जाए। ज्यादा से ज्यादा योग्य व्यक्तियों के लेबर कार्ड बनाए जाए। पटवारियों की रैशनलाइजेशन की जाए। किसी भी नींव पत्थर, उद्घाटन और लोक भलाई के कामों में चुने हुए नुमाइंदों को भरोसे में जरूर लाया जाए। उन्होंने आगे कहा कि सीएम भगवंत मान सरकार की अगुवाई वाली सरकार राज्य के विकास के लिए भरपूर प्रयास कर रही है। साथ ही उन्होंने हिदायत की कि सारे स्कूलों, अस्पतालों, आयूष अस्पताल की इमरत को सोल उर्जा के साथ जोड़ा जाए।

ये भी पढ़ेंः Punjab के लिए अच्छी खबर..CM Maan की पहल पर कई नामी कंपनियां करेंगी निवेश

आप की सरकार आप के द्वार मुहिम के तरहत जारी कैंपों का ज्यादा से ज्यादा लाभ लोगों को दिया जाए। मंत्री हरभजन सिंह ने पंजाब रोडवेज के जनरल मैनजेर को कहा कि जरूरत मुताबिक सरकारी बस सेवा पहल के आधार पर चालू करवाई जाए। इस मौके पर विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा मोगा, विधायक मंजीत सिंह बिलासपुर, विधायक अमृतपाल सिंह सुखानंद, विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी ढोस धर्मकोट, डिप्टी कमिश्नर विशेष सांगर, एस.एस.पी. अंकुर गुप्ता, एडीशनल डिप्टी कमिश्नर जगविंदरजीत सिंह ग्रेवाल, चारुमिता, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन दीपक अरोड़ा, मेयर बलजीत सिंह चानी व अन्य अधिकारी बैठक में शामिल थे।