Punjab

Punjab: मान सरकार का बड़ा फैसला, पंजाब में भाखड़ा नहर पर बनेंगे 5 नए पुल, कनेक्टविटी होगी बेहतर

पंजाब
Spread the love

Punjab: ग्रामीण कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा, 87.75 करोड़ की लागत से होंगे विकास कार्य

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि पंजाब की मान सरकार (Mann Sarkar) लगातार राज्य में विकास कार्य कर रही है। लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा या परेशान न हो इसका मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पूरा ख्याल रखते हैं। इसी क्रम में पंजाब (Punjab) के स्कूल शिक्षा मंत्री और आनंदपुर साहिब (Anandpur Sahib) से विधायक हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने बड़ी घोषणा की है। आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री ने ऐलान किया है कि आने वाले समय में भाखड़ा नहर (Bhakra Canal) पर पांच नए पुलों का निर्माण किया जाएगा। इनके निर्माण में 87.75 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत आएगी। इन परियोजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना और मानसून सीजन के दौरान सड़क संपर्क को बेहतर बनाना है।

Pic Social media

मंत्री बैंस ने आगे कहा कि क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाली यह महत्वपूर्ण परियोजनाएं जहां क्षेत्र में आवागमन नेटवर्क (Traffic Network) में क्रांति लाने का काम करेगी, वहीं सैकड़ों गांवों को भी आपस में जोड़ कर हजारों निवासियों के लिए आर्थिक अवसरों में भी वृद्धि करेंगी। मंत्री ने कहा कि पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार (Bhagwant Singh Mann Sarkar) जनता की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है और साथ ही राज्य के पवित्र स्थलों के धार्मिक पर्यटन को भी प्रोत्साहित कर रही है।

ये भी पढे़ंः Punjab: कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल ने दलितों को सिर्फ वोटों के लिए इस्तेमाल किया: Dr. Balbir Singh

यहां पर होगा नए पुल का निर्माण

कैबिनेट मंत्री ने आगे जानकारी दी कि इन विकास परियोजनाओं में 34.06 करोड़ रुपए की लागत से 2 पुल शामिल हैं। पहला पुल, जिसकी कुल लंबाई 450 मीटर होगी, कलीत्तरां को बेला ध्यानी/बेला रामगढ़ से कनेक्ट करेगा, वहीं दूसरी 300 मीटर लंबा पुल बेला ध्यानी/बेला रामगढ़ को पलासी से कनेक्ट होगा। उन्होंने आगे जानकारी दी कि इन पुलों से कलीत्तरां, अजोली, ब्रह्मपुर, डड़ोली, भनूपली, दौणाल, नंगली और आसपास के करीब 100-150 गांवों को लाभ फायदा होगा। इसके साथ ही, ये पुल होला मोहल्ला के दौरान एक महत्वपूर्ण बाइपास की भूमिका निभाएंगे। साथ ही मानसून सीजन में निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करेंगे। शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि इस परियोजना के लिए टेंडर 30 अप्रैल 2025 को खोले जाएंगे और 29 अप्रैल 2025 को शाम 5 बजे तक आवेदन लिए जाएंगे।

हिमाचल प्रदेश तक की कनेक्टविटी होगी बेहतर

शिक्षा मंत्री बैंस (Education Minister Bains) ने कहा कि दूसरी महत्वपूर्ण परियोजना भल्लड़ी से महिंदपुर-खेड़ा कलमोट तक 36.15 करोड़ रुपए की लागत से एक नया 500 मीटर लंबा बनाया जाएगा। इस संरचना में चौड़े रास्ते और संपर्क सड़कें (18 फुट चौड़ी) शामिल हैं, जिससे भल्लड़ी, पलासी, पसीवाल, भलाण, भनाम, मोजोवाल, गोलणी, नानगरा, महिलवा, महिंदपुर, छोटेवाल, हाजीपुर और सुखसाल समेत 150-200 गांवों के निवासियों को लाभ मिलेगा।

ये भी पढे़ंः Punjab: मान सरकार बदल रही है स्कूलों की तस्वीर, प्राइवेट स्कूलों से आगे निकल रहे पंजाब के सरकारी स्कूल

मंत्री बैंस ने जानकारी दी कि यह पुल रोपड़ और होशियारपुर जिलों के बीच स्थित ऐतिहासिक श्री खुरालगढ़ साहिब (जो श्री गुरु रविदास जी के मीनार-ए-बेगमपुरा के रूप में प्रसिद्ध है) के बीच संपर्क बनाएगा और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) तक की भी कनेक्टविटी को आसान बनाएगा। इस परियोजना के लिए फिर से टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि तीसरी परियोजना में 17.56 करोड़ रुपए की लागत से स्वां नदी पर स्थित कलवां-ऐलगरां-नंगल पुल की व्यापक मरम्मत की जाएगी।