Punjab

Punjab: मान सरकार ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा

पंजाब
Spread the love

खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टास्क फोर्स ने अमृतसर के अजनाला में की छापेमारी

खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री बरिंदर कुमार गोयल द्वारा लोगों को अपने आस-पास किसी भी संदिग्ध खनन गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को देने की अपील

Punjab News: पंजाब (Punjab) के खनन और भू-विज्ञान मंत्री बरिंदर कुमार गोयल (Barinder Kumar Goel) ने पदभार ग्रहण करते ही विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन (Illegal Mining) पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए थे जिसके तहत प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ अभियान और तेज़ कर दिया गया है। इसी क्रम में विभाग के अधिकारियों और पुलिस की संयुक्त टास्क फोर्स (Joint Task Force) ने ज़िला अमृतसर में बड़े पैमाने पर छापेमारी की।
ये भी पढ़ेंः Chandigarh: चंडीगढ़ में होगा अंडर-17 खो-खो-हैंडबॉल टूर्नामेंट

Pic Social media

इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए खनन और भू-विज्ञान मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने बताया कि खनन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार अवैध खनन के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस अभियान के दौरान टीम को ज़िला अमृतसर के अजनाला स्थित गांव ढिंगई में अवैध खनन स्थल का पता चला। टीम ने मौके पर छापा मारा, जहां अनधिकृत खुदाई के सबूत मिले।
गोयल ने बताया कि टीम ने मौके से एक पोकलेन मशीन समेत अन्य उपकरण बरामद किए। अधिकारियों ने तुरंत इन उपकरणों का दस्तावेज़ीकरण कर इन्हें ज़ब्त कर लिया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इस छापेमारी के दौरान दो व्यक्तियों, हरप्रीत सिंह और जसबीर सिंह के बीच संदिग्ध समझौता भी सामने आया, जिसमें मिट्टी की खुदाई के लिए मंजूरी दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस समझौते की वैधता संबंधी जांच की जा रही है। कैबिनेट मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ऐसी अनधिकृत गतिविधियों (Unauthorized Activities) को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम अपने प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग (Police Department) को खुदाई करने वालों और जमीन मालिक दोनों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अवैध खनन गतिविधियों में शामिल संपूर्ण मशीनरी को पुलिस ने ज़ब्त कर लिया है।

ये भी पढ़ेंः Punjab: केंद्र ने पंजाब को जारी किया सरकारी फंड..पंजाब के विकास में मजबूती का दावा

मंत्री गोयल ने लोगों से अपील की कि वे अपने आस-पास किसी भी संदिग्ध खनन गतिविधि को देखें तो उसकी सूचना तुरंत अधिकारियों को दें। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान नए जोश के साथ जारी रहेगा।
गौरतलब है कि इस छापेमारी अभियान की निगरानी अधिकारियों की वर्दियों पर लगे बॉडी कैमरों के माध्यम से की गई। इन कैमरों के ज़रिए लाइव फुटेज को सीधे चंडीगढ़ स्थित स्टेट हेडक्वार्टर में उच्च अधिकारियों ने मॉनिटर किया और इस नवीनतम उपाय के तहत पारदर्शिता सुनिश्चित की गई।