Punjab

Punjab: अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचे मनीष सिसोदिया..CM Maan के साथ की अरदास

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab: अमृतसर पहुंचे मनीष सिसोदिया, Golden Temple में टेका माथा

Punjab News: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) आज पंजाब दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और पंजाब के सीएम भगवत सिंह मान (CM Bhagwat Singh Mann) श्री हरमंदिर साहिब में भी नतमस्तक हुए।

ये भी पढे़ंः Punjab: AAP ने जारी की 25 प्रवक्ताओं की लिस्ट..पढ़िए डिटेल

Pic Social Media

सिसोदिया ने शुकराना कर की अरदास

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान श्री हरिमंदिर साहिब और श्री दुग्र्याणा तीर्थ में नतमस्तक हुए। आप नेता मनीष सिसोदिया ने वाहेगुरु के समक्ष अपनी रिहाई के लिए शुकराना की अरदास की। आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया कथित शराब घोटाले में जमानत मिलने के बाद पंजाब पहुंचे हैं। सिसोदिया ने श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष भी शीश निवाया। उन्होंने श्री हरिमंदिर साहिब की परिक्रमा भी की।

Pic Social Media

शुकराना के रूप में मनीष सिसोदिया ने श्री हरिमंदिर साहिब में कड़ा प्रसाद की देग भी चढ़ाई। उन्होंने वाहेगुरु के समक्ष रूमाला साहब भी भेंट किया। श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने उनका स्वागत किया। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 17 महीने जेल में रहने के बाद कथित शराब घोटाले में बेल मिली है। सिसोदिया ने आप के स्थानीय नेता भी मुलाकात करेंगे।

ये भी पढे़ंः Nabha Jail Break Case: कैसे रोमी ने रची थी नाभा जेल ब्रेक की साजिश ?

Pic Social Media

पंजाब के लोगों को बहुत याद करता था

मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं जेल में पंजाब के लोगों को बहुत याद करता था और पूरी टीम को बहुत ही ज्यादा मिस करता था। यह देखकर खुशी होती थी कि यह पूरी उर्जा के साथ काम कर रही है। आपको बता दें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया को कथित दिल्ली शराब नीति केस को लेकर 26 फरवरी 2023 को सीबीआई ने और 9 मार्च 2023 को ईडी ने गिरफ्तार किया था।

सीएम मान की तारीफ किए मनीष सिसोदिया

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पूरी पंजाब की टीम बहुत शानदार काम कर रही है। जेल में था तो दुआ करता था कि बीजेपी जिस तरह से षड्यंत्र रच रही है उसमें दो चीजें काम आएगी। भगवान की कृपा और देश का संविधान। मैं खुश हूं कि भगवान ने कृपा की है। मुझे बाहर निकाला और अ​रविंद केजरीवाल भी बहुत ही जल्द बाहर होंगे। देश के संविधान की ताकत हर आदमी की ताकत है। उसकी बदौलत बीजेपी की साजिशें नाकाम हुई। जब मैं अंदर था तब मैंने अरदास की थी कि जेल से बाहर आने के हरिमंदिर साहिब के दर्शन करूंगा।

Pic Social Media