Punjab

Punjab: 200 करोड़ के इंटरनेशनल Drug रैकेट में कंदोला दंपति को 9 साल की कैद

पंजाब
Spread the love

Punjab के जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है।

Punjab: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि ड्रग रैकेट (Drug racket) के सरगना रंजीत उर्फ राजा कंदौला के 12 साल पुराने 200 करोड़ के इंटरनेशनल ड्रग रैकेट (International Drug Racket) के मामले को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः सरकारी नौकरी मिलने से उत्साहित युवाओं ने CM Maan की प्रशंसा की

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जालंधर सेशन कोर्ट (Jalandhar Session Court) में बुधवार को इस मामले की कई है, जज निरभैय सिंह गिल (Nirbhay Singh Gill) ने पूरे मामले की सुनवाई करने के बाद राजा कंदौला और उसकी पत्नी रजवंत कौर दोषी करार दिया है। जबकि उनके बेटे को क्विट कर दिया गया है।

आपको बता दें कोर्ट (Court) ने राजा कंदौला को 9 साल की सजा और पत्नी को 3 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही राजा कंदौला को 1 लाख रुपये जुर्माना की सजा दी। अगर वह जुर्माना न जमा करवाते है तो 6 महीने अधिक जेल में कैद सजा काटनी होगी। वहीं कोर्ट राजा कंदौला की पत्नी रजवंत कौर को 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। जुर्माना न भरने पर उन्हें 3 महीने एक्सट्रा कैद की सजा काटनी होगी।

इस मामले में आया नया मोड़

इस मामले में नया मोड़ उस वक्त सामने आया जब सीनियर एडवोकेट मनदीप सचदेवा (Mandeep Sachdeva) की तरफ से कहा गया कि राजा कंदौला पर 3 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि पूर्व एडिकेट डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह ने बताया कि राजा कंदौला के खिलाफ 3 नहीं बल्कि एनडीपीएस एक्ट के 6 मामले दर्ज हुए है।

Pic Social Media

ईडी द्वारा कोर्ट (Court) में राजा कंदौला के खिलाफ सारे सबूत पेश किए गए हैं। इसके साथ ही इस मामले में 800 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी का जिक्र किया गया है। जिस पर सीनियर एडवोकेट मनदीप सचदेवा ने बताया कि कोर्ट में 800 करोड़ रुपये की नहीं बल्कि कुछ प्रॉपर्टी का ही जिक्र हुआ है। लेकिन उनके बेटे पर भी मामला दर्ज करने का दावा किया गया था।

बता दें कि लगभग एक दशक पहले पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नशे का कारोबार करने वाले रणजीत सिंह राजा कंदोला को करोड़ों रुपये की ड्रग सहित गिरफ्तार किया था। ड्रग कारोबार में विदेशी लिंक सामने आने के बाद ईडी की तरफ से केस दर्ज कर मामले की जांच की गई। जांच के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करोड़ों की ड्रग मनी ट्रांजेक्शन के भी कई लिंक सामने आए।