Punjab: पंजाब के स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग का नया आदेश, पढ़िए पूरी खबर
Punjab News: पंजाब के सरकारी स्कूलों से जुड़ी बड़ी और अच्छी कबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) पंजाब (Punjab) के सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने के लगातार योजना बनाकर काम कर रहे हैं। पंजाब के स्कूलों को आधुनिक सविधाओं से लैस बनाने के लिए मान सराकर काम कर रही है। इसी क्रम में स्कूल स्टाफ और छात्रों को इमरजेंसी या प्राकृतिक आपदा से संबंधित घटनाओं के दौरान प्रतिक्रिया करने के तरीकों के बारे में जागरूक करने और बिजली या आग जैसी किसी भी इमरजेंसी (Emergency) से बचने के लिए व्यवस्था करने के लिए 4 करोड़ रुपये का फंड जारी किया गया हैं।
ये भी पढे़ंः Punjab ने ग्रीन स्कूल प्रोग्राम के तहत ‘बेस्ट स्टेट’ और ‘बेस्ट डिस्ट्रिक्ट’ पुरस्कार जीते
भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने जानकारी दी कि प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को पुलिस-112, फायर-101, एम्बुलेंस-108, महिला हेल्पलाइन-1091, यातायात हेल्पलाइन-1073 और बाल हेल्पलाइन- 1098 आदि जैसे आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों (Emergency Helpline Numbers) वाले डिस्प्ले बोर्ड लगाने के लिए पैसों का प्रयोग करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल प्रमुखों को स्कूल में आग लगने या प्राकृतिक आपदा की स्थिति में स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निकासी योजना बनाने, और जरूरत के हिसाब से आपातकालीन पैनिक अलार्म (Emergency Panic Alarm) लगाने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री ने बताया कि स्कूल स्टाफ को स्कूल इमारतों का नियमित निरीक्षण करने के लिए भी निर्देश दिया गया है। जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि बिजली उपकरण (Power Tools) और वायरिंग सही स्थिति में हैं। किसी भी संकट से बचने के लिए ट्रेनिंग की आवश्यकता पर जोर देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए विशेषज्ञों को बुला कर स्कूलों में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढे़ंः Punjab ने ई-श्रम पोर्टल पर 57,75,402 श्रमिकों को किया पंजीकृत: Tarunpreet Sond
मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आगे कहा कि स्कूल प्रमुख यह तय करेंगे कि इस संबंध में खर्चे सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (P.F.M.S.) पोर्टल के ई.ए.टी. मॉड्यूल के जरिए किए जाएंष साथ ही फंडों की ऑनलाइन निगरानी के लिए इस संबंधी पोर्टल को समय पर अपडेट किया जाना चाहिए। सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा स्कूलों में सुरक्षित माहौल बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग राज्य के स्कूलों में छात्रों और कर्मचारियों के लिए सुरक्षित माहौल और पर्याप्त सुविधाएं सुनिश्चित करने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के मिशन पर काम कर रहा है।

