मोगा निवासी जगप्रीत सिंह उर्फ जग्गा चला रहा था नशा सिंडिकेट, मालवा क्षेत्र में करता था हेरोइन की सप्लाई: डीजीपी गौरव यादव
गिरफ्तार आरोपी यासीन मोहम्मद, जग्गा के निर्देश पर सीमा क्षेत्र से हेरोइन की खेप उठाकर लाता था: पुलिस कमिश्नर अमृतसर गुरप्रीत भुल्लर
Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के अभियान के तहत क्रॉस-बॉर्डर नarko-टेरर नेटवर्क्स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए, अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट ने मोगा निवासी जगप्रीत सिंह उर्फ जग्गा द्वारा संचालित नशा तस्करी सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस नेटवर्क के एक अहम सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 7.1 किलो हेरोइन बरामद की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बुधवार को बताया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान यासीन मोहम्मद (22), निवासी गांव अटवा, संभल (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है, जो इस समय मोहाली के गांव ललरू में रह रहा था। आरोपी का आपराधिक बैकग्राउंड है और उस पर आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, चोरी व झपटमारी के मामले दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें: Punjab: बाढ़ से पंजाब में 4658 किलोमीटर सड़कों और 68 पुलों को हुआ नुकसान: हरभजन सिंह ई.टी.ओ.

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जग्गा पाकिस्तान-आधारित तस्करों के संपर्क में था और गिरफ्तार आरोपी यासीन मोहम्मद के साथ मिलकर यह नेटवर्क चला रहा था। उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क की पूरी साजिश और इसके आगे-पीछे के लिंक का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है। ऑपरेशन का ब्यौरा साझा करते हुए पुलिस कमिश्नर (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस टीमों को पुख्ता सूचना मिली थी कि आरोपी जग्गा के निर्देश पर उसका सहयोगी पाकिस्तान-आधारित तस्करों द्वारा ड्रोन से अज्नाला सेक्टर में गिराई गई हेरोइन की खेप उठाने वाला है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने खुफिया आधार पर ऑपरेशन चलाया और खेप उठाकर लौटते समय चहेर्ता के वडाली से संदिग्ध यासीन मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें: Punjab: CM भगवंत सिंह मान द्वारा ‘मिशन चढ़दी कला’ की शुरुआत, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फंड जुटाने की अपील
सीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि खेप उठाने के बाद गिरफ्तार आरोपी यासीन इसे जग्गा को सौंपता था, जो आगे इसे मालवा क्षेत्र में अपने नेटवर्क के माध्यम से सप्लाई करता था। दोनों पहले लुधियाना जेल में एक साथ बंद रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां व बरामदगियां हो सकती हैं। इस मामले में थाना चहेर्ता, अमृतसर कमिश्नरेट में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21सी और 25 के तहत एफआईआर नंबर 186 दिनांक 15.09.2025 दर्ज की गई है।

