Punjab

Punjab: राज मल्होत्रा IAS स्टडी ग्रुप, चंडीगढ़ से निःशुल्क कोचिंग प्राप्त करने का क्रेज बढ़ा

पंजाब राजनीति
Spread the love

दो दिनों के भीतर 500 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया दाखिला: स्पीकर कुलतार सिंह संधवां

Punjab News: पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने पी.सी.एस. परीक्षा के इच्छुक अभ्यर्थियों को निःशुल्क शिक्षा और कोचिंग प्रदान करने के उद्देश्य से आई.ए.एस. स्टडी ग्रुप के राज मल्होत्रा से संपर्क किया और उन्हें पी.सी.एस. परीक्षा के इच्छुक उम्मीदवारों को निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया। इस संबंध में, आई.ए.एस. स्टडी ग्रुप चंडीगढ़ के राज मल्होत्रा ने पंजाब विधानसभा स्पीकर के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कहा कि वे पी.सी.एस. (कार्यकारी) प्रारंभिक परीक्षा-2025 (जनरल स्टडीज़ और सी.एस.ए.टी.) की तैयारी के लिए पंजाब के सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करेंगे। इस कोर्स की अवधि 45 दिन होगी।

ये भी पढ़ें: Punjab News, मान सरकार की स्मार्ट गवर्नेंस का कमाल, AI से ₹383 करोड़ की बचत

स्पीकर ने बताया कि मात्र दो दिनों में ही प्रदेशभर के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने पी.सी.एस. (कार्यकारी) परीक्षा की तैयारी के लिए राज मल्होत्रा आई.ए.एस. स्टडी ग्रुप, चंडीगढ़ में दाखिला लिया है। पंजीकरण के लिए विद्यार्थी 9814711661 पर जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल लिखकर व्हाट्सएप संदेश भेज सकते हैं। उन्होंने उम्मीदवारों को इस पहल में शामिल होने और अपनी किस्मत बदलने के लिए प्रेरित किया। पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि यह केवल एक अवसर नहीं है, बल्कि इच्छुक अभ्यर्थियों के सपनों को साकार करने के लिए एक अजय यात्रा की शुरुआत है। इस पहल के तहत, पंजाब के युवाओं की कठिन मेहनत को एक नई दिशा मिलेगी और सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित होंगे।

ये भी पढ़ें: Punjab: मान सरकार का शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कदम, 200 से अधिक स्कूलों में फ्री बस सेवा

स्पीकर ने इस बात पर ज़ोर दिया कि बहुत से विद्यार्थी निजी कोचिंग संस्थानों की फीस नहीं भर पाते क्योंकि उन्हें अनेक घरेलू कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लेकिन हमारी सरकार चाहती है कि पंजाब का हर युवा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करे और अपने जीवन में सफलता हासिल करे। निःशुल्क शिक्षा क्रांति के तहत यह पहल पंजाब के युवाओं के सपनों को साकार कर उन्हें नई बुलंदियों तक पहुँचाएगी।