महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत वृद्धि का ऐलान
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने राज्य सरकार के 6.50 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनरों के परिवारों को दीवाली का तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते (D.A.) में 4 प्रतिशत वृद्धि का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: दिवाली के बाद ‘आप’ प्रधान पद पर हो सकता है बड़ा फैसला, पढ़िए पूरी खबर
इस संबंध में जानकारी देते हुए आज मुख्य मंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 1 नवंबर 2024 से कर्मचारियों और पेंशनरों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता (D.A.) देने की मंजूरी दे दी है, जिससे महंगाई भत्ता अब 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस फैसले से 6.50 लाख से अधिक कर्मचारियों, पेंशनरों और उनके परिवारों को लाभ होगा।
ये भी पढ़ेंः Punjab के किसान पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीकों का करें उपयोग: Speaker Sandhwan
उन्होंने कहा कि कर्मचारी राज्य प्रशासन का अहम हिस्सा हैं और उनके हितों की रक्षा करना सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस नेक कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही है और कर्मचारियों की भलाई के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।