Punjab: CM मान ने लुधियाना के ग्रामीणों से की मुलाकात, कही ये बड़ी बात
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) राज्य के लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इसका पूरा ख्याल रखते हैं। राज्य के लोगों को जब कोई समस्या होती है वह सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) से मुलाकात कर सकते हैं। इसी क्रम में लुधियाना जिले के गांव घुंगराली (Ghungraali) के निवासियों ने सीएम भगवंत सिंह मान से मुलाकात कर बायोगैस प्लांट (Biogas Plant) के मुद्दे पर सभी संबंधित पक्षों को विश्वास में लेकर समस्या का उचित समाधान करने के लिए मुख्यमंत्री मान का धन्यवाद किया। गांव निवासी हरदीप सिंह और नव-निर्वाचित सरपंच अमृतपाल सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब सिविल सचिवालय में सीएम के ऑफिस में उनसे मुलाकात की।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: AAP पंजाब के नए अध्यक्ष से मिलिए
ग्रामीणों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह बायोगैस प्लांट (Biogas Plant) पूरी तरह प्रदूषण रहित होगा। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार राज्य में प्रदूषण को रोकने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, और किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने स्पष्ट किया कि प्लांट को पूरी तरह प्रदूषण मुक्त बनाया जाएगा और नियमों के उल्लंघन करने की किसी के भी पास कोई अनुमति नहीं होगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
नियमों का उल्लंघन करने की छूट किसी को नहीं-सीएम मान
सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने आगे कहा कि पंजाब में किसी भी व्यक्ति की तरफ से अब तक होने वाले प्रदूषण के विरुद्ध राज्य सरकार ने किसी भी तरह का लिहाज ना करने की नीति अपनाई गई है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को नियमों का उल्लंघन करने की आज्ञा नहीं दी जाएगी, और इस अपराध में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री मान के अनुसार प्लांट मालिकों ने राज्य सरकार के साथ एक लिखित समझौता किया है। जिसमें यह सुनिश्चित किया गया है कि उनका प्लांट पर्यावरण संबंधी सभी नियमों का पूरी तरह से पालन करेगा। उन्होंने बताया कि पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड प्लांट की सख्त निगरानी करेगा। जिससे संचालन के दौरान कोई भी उल्लंघन न हो।
ये भी पढ़ेंः Punjab: CM Mann ने सार्वजनिक मंच से की गवर्नर की तारीफ, कहा- ‘काफी तजुर्बे वाले इंसान हैं’
सीएम मान ने की यह घोषणा
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने यह भी घोषणा की है कि युवाओं की अपार ऊर्जा को सही दिशा देने के लिए गांव में एक अत्याधुनिक खेल नर्सरी स्थापित करने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। साथ ही, उन्होंने गांव में एक हाईटेक लाइब्रेरी स्थापित करने की भी घोषणा की और कहा कि ग्रामीणों की अन्य सभी उचित मांगों को स्वीकार किया जाएगा।