Punjab

Punjab: पंजाब प्रान्तीय आर्य महासम्मेलन में शामिल हुए सीएम मान, कही ये बड़ी बात

पंजाब
Spread the love

Punjab: महर्षि दयानन्द सवरस्ती जी को सीएम मान ने दी श्रद्धांजलि

Bhagwant Mann News: पंजाब (Punjab) के सीएम भगवंत सिंह मान ने जालंधर में महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ‘पंजाब प्रान्तीय आर्य महासम्मेलन’ में शामिल हुए। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इस मौके पर कहा कि पंजाब क्रांतिकारी और समाज सुधारकों की भूमि है। गुजरात में जन्मे महर्षि दयानन्द सवरस्ती जी ने पंजाब में क्रांति की ज्याति जगाई। महर्षि दयानन्द सवरस्ती जी (Maharishi Dayanand Savarasti Ji) से प्रेरणा लेकर लाला लाजपत राय, करतार सिंह सराभा और सरदार भगत सिंह (Sardar Bhagat Singh) जैसे महान क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए अपना जान की बाजी लगी दी और बलिदान दे दिया।
ये भी पढ़ेंः Punjab: हवाई अड्डों पर सिखों को कृपाण पहनने की पाबंदी तुरंत हटाई जाए: कुलतार सिंह संधवां

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने अपने संबोधन में आगे कहा कि मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे बड़ी संख्या में पहुंचे हुए व्यक्तित्वों के विचार सुनने का अवसर मिला। ऐसे मार्गदर्शन करने वाले कार्यक्रम हमारी नई पीढ़ी को महर्षि दयानन्द सवरस्ती जी के जीवन से अवगत कराते हैं और उनके नक्शेकदम पर चलने की प्रेरणा देते हैं।

ये भी पढ़ेंः Punjab पुलिस ने ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में शानदार प्रदर्शन किया, DGP गौरव यादव ने दी बधाई

सीएम मान (CM Mann) ने आगे कहा कि आपकी तरफ से बड़ी संख्या में पहुंच कर मान-सम्मान देना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मेरे लिए आज का दिन किसी यादगार से कम नहीं है। प्रबंधकों द्वारा जो मांगे रखी गई हैं, उन्हें हम प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे।