Punjab

Punjab: युवाओं को खेलों से जोड़ने में अहम भूमिका निभा रही CM Maan की सरकार

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab: युवाओं को खेलों से जोड़ने में पंजाब के CM Maan की अहम भूमिका

Punjab News: पंजाब में जब से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) बने हैं तब से ही प्रदेश के युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए पंजाब सरकार (Punjab Government) हर संभव प्रयार कर रही है। सीएम मान की योजनाएं युवाओं को खेलों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इसी क्रम में जिला साहिबजादा अजीत सिंह नगर में 20 कोचिंग सेंटर हैं, जिनमें हर दिन 1 हजार से ज्यादा युवा खेलों का अभ्यास करते हैं। यह जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी एस. हरपिंदर सिंह (S. Harpinder Singh) ने जानकारी दी कि जिले में चल रहे 20 कोचिंग सेंटरों में एथलेटिक्स, फुटबॉल, रोलर स्केटिंग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल (Basketball), जिम्नास्टिक, तैराकी, जूडो, कुश्ती और खेल भवन सेक्टर 63 मोहाली में खेल स्टेडियम सेक्टर 78 में बैडमिंटन, वेट लिफ्टिंग, बॉक्सिंग शामिल हैं। इसके साथ ही इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल 3बी1 मोहाली में हैंडबॉल के केंद्र स्पोर्ट्स स्टेडियम चंदो गोबिंदगढ़ में संचालित हो रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Punjab: चाक-चौबंद होगी जालंधर की यातायात व्यवस्था..पुलिस लगा रही 1000 CCTV कैमरे

Pic Social media

जिला खेल अधिकारी द्वारा आगे जानकारी दी गई कि जिला एस.ए.एस. शहर के सेंटरों में एक हजार से ज्यादा खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं। केन्द्रों पर आने वाले खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, खेल उपकरण और लंच फ्री में दिया जाता है। साथ ही इन केंद्रों में सीएमडी योगशाला के तहत योग कक्षाएं भी चलाई जाती हैं, जिसमें खिलाड़ी और उनके माता-पिता भी सक्रिय रूप से हिस्सा लेते हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इन केन्द्रों के माध्यम से जिला एस.ए.एस शहर के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार उपलब्धियां प्राप्त की हैं। साथ ही पंजाब सरकार द्वारा 02 बार वतन पंजाब के खेलों में जिला एस. जैसा शहर ने खिलाड़ियों ने मॉल्स में धूम मचा दी है। इस साल मातृभूमि पंजाब में होने वाले खेलों के लिए जिले के खेल केंद्रों में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं।

ये भी पढे़ंः Punjab: DAP सैंपल फेल को लेकर CM Maan सख्त..अधिकारियों को दिए निर्देश

Pic Social Media

इसके साथ ही जिला खेल अधिकारी हरपिंदर सिंह ने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा खेलों में शामिल करें और पंजाब सरकार की खेल संबंधी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उठाएं। इससे जहां युवा पीढ़ी नशे से दूर रहेगी वहीं अपना और देश का नाम रोशन करेगी।