Punjab: धान भंडारण में आ रही है समस्या पर CM Maan ने लिया संज्ञान
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) लगातार विकास योजनाएं चलाकर पंजाब में विकास के साथ साथ सरकारी व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाने का काम कर रहे हैं। पंजाब के लोगों का जीवन बेहतर करने के लिए लिए मान सरकार (Mann Sarkar) द्वारा खूब काम किया जा रहा है। इसके लिए मान सरकार द्वारा कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। इसके साथ ही आवश्यकता होने पर पंजाब सरकार (Punjab Government) केंद्र से भी सहायता लेती है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही पंजाब (Punjab) के धान भंडारण को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रल्हाद जोशी से व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग की है। जिससे पंजाब राज्य सरकार भारतीय खाद्य निगम (FCI) को चावल की डिलीवरी के लिए भरपूर जगह बनाने का निर्देश दे सके। इसके साथ ही पंजाब में KMS के धान/चावल की खरीद को बिना किसी परेशानी के पूरा किया जा सके।
ये भी पढ़ेंः भारतीय हॉकी का सुनहरा युग: CM Maan
जगह की हो गई है कमी
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री से कहा कि FCI के पास डिलीवरी के लिए जगह पर्याप्त नहीं है। इस बात पर मुख्यमंत्री मान ने दुख जताया कहा कि FCI के पास चावल और धान की डिलीवरी के लिए जगह की कमी है। सीएम मान के अनुसार जगह की कमी मई महीने के बाद से काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसके कारण से पंजाब के चावल मिलर्स द्वारा केंद्रीय पूल में FCI को KMS 2023-24 का चावल की डिलीवरी करने में समस्या हो रही है। उन्होंने आगे बताया कि इससे पंजाब के चावल मिलर्स में आने वाले खरीफ सीजन 2024-25 के दौरान जगह की कमी को लेकर भी आशंका पैदा हो गई है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
हस्तक्षेप करे केंद्र सरकार
सीएम मान के अनुसार पंजाब सरकार और चावल मिल मालिकों के बार-बार प्रयासों के बाद भी अब तक कुल बकाया चावल का 98.35 प्रतिशत FCI को दिया जा सका है। उन्होंने आगे बताया कि जगह की लगातार कमी के कारण राज्य सरकार को मिलिंग अवधि में पहले 31 जुलाई, 2024 तक और फिर 31 अगस्त, 2024 तक विस्तार मांगने के लिए बाध्य होना पड़ा। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बताया कि स्थान की कमी की वजह से KMS 2023-24 से संबंधित चावल के लंबित रहने के कारण केंद्र सरकार ने डिलीवरी की अवधि को 30 सितंबर, 2024 तक बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: नई कृषि नीति का मसौदा तैयार, किसान नेताओं को भेजा बिल
बिना समस्या के हो सके खरीद
उन्होंने कहा कि भंडारण स्थान का मुद्दा तत्काल ध्यान देने की मांग करता है और मार्च 2025 तक पंजाब से हर महीने कम से कम 20 LMT खाद्यान्न, खासकर चावल की आवाजाही/परिसमापन की जरूरत है। इससे KMS 2024-25 के ताजा चावल को रखने के लिए पर्याप्त जगह बनाई जा सके। इससे राज्य में KMS 24-25 के धान/चावल की खरीद बिना किसी समस्या के पूरी हो सकेगी।