Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान आज यानी कि गुरुवार को अचानक होशियारपुर के तहसील कॉम्प्लेक्स में पहुंचे जहां सीएम मान (CM Maan) ने लोगों की समस्या को सुना और उसका हल भी तरुंत निकाला। इसी बीच पत्रकारों से बातचीत में सीएम मान ने कहा कि SYL पर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) की ओर से 28 दिसंबर को बुलाई बैठक में जरूर जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Punjab: 14 से 17 दिसंबर तक चलेगा ‘मालेरकोटला सूफ़ी फेस्टिवल’..तैयारियां पूरी
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देश के बाद केंद्र दोनों राज्यों के बीच इस मुद्दे को लेकर मध्यस्थता करेगा। 28 दिसंबर को चंडीगढ़ में दोनों राज्यों के सीएम के साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बैठक करेंगे।
यह बैठक चंडीगढ़ में ही शाम 4 बजे होगी। जिसको लेकर सीएम ने कहा कि SYL व पानी के मुद्दे पर वह पहले भी कई बार केंद्र से मिल चुके हैं। अगर केंद्र के पास इसका हल है तो वे जरूर सुनेंगे, लेकिन पंजाब के पास अब पानी नहीं है। सिंचाई के लिए ना नदी का पानी है न ही धरती का पानी है। हम अपना पक्ष रखेंगे और अपनी समस्या को भी बताएंगे।
सीएम मान ने कहा कि पानी के मुद्दे पर 1 नवंबर को डिबेट रखी थी, लेकिन कोई नहीं आया। इनके बैग अपने गलतियों से भरे हुए हैं। ये लोग जनता का सामना नहीं कर पाते। वहीं उन्होंने सुखबीर बादल के श्री अकाल तख्त साहिब पर उनकी सरकार के समय हुई बेअदबियों के लिए माफी की मांग पर भी अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि माफी गलती की होती है, गुनाहों की नहीं।
सरकारी स्कूल में गरीबी की डेफिनेशन हटवाएंगे
सीएम भगवंत मान ने कहा कि आज भी सरकारी स्कूलों में गरीबी पढ़ाई जाती है और गरीबी की डेफिनेशन के नंबर मिलते हैं। लेकिन मुझे नहीं लगता, किसी प्राइवेट स्कूल में गरीबी की डेफिनेशन बताई जाती होगी। उन्होंने बताया कि वह किसी काम से जा रहे थे। इसलिए होशियारपुर तहसील कॉम्प्लेक्स में आ गए।
लोग एडवांस हो रहे, हम फरद-इंतकालों में उलझे हैं
सीएम मान ने आगे कहा कि दुनिया एडवांस हो रही है। हमें आत्मनिर्भर बनने के बारे में सिखाना चाहिए, लेकिन हम आज भी वहीं फरद व इंतकालों आदि में फंसे हुए हैं। सुधार हो रहा है, ये थोड़ा धीरे-धीरे होगा। उन्होंने अपने होशियारपुर कॉम्प्लेक्स के दौरे को भी रेड कहने से मना किया।
CM बोले- केंद्र पैसों को रोक रहा
सीएम मान ने आगे कहा कि केंद्र पैसों को रोक रहा है। केंद्र गलतफहमी में हैं, पंजाब के पैसे रोक राज्य की तरक्की को रोक देंगे। पूरे विश्व में पंजाबी मिल जाएं, सिर्फ एक बार आवाज देने की जरूरत है, लेकिन हक का पैसा मिलना चाहिए।