Punjab

Punjab: CM भगवंत मान ने पटियाला में किया ध्वजारोहण, गणतंत्र दिवस की दिए शुभकामनाएं

पंजाब
Spread the love

Punjab: पटियाला में CM मान ने फहराया तिरंगा, किसानों को लेकर कही बड़ी बात

Punjab News: देशभर में आज 76वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) पटियाला में तिरंगा फहराया। आपको बता दें कि पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने लुधियाना में ध्वजारोहण किए। इस दौरान पंजाब के 24 पुलिस अधिकारियों को सीएम अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया। इनमें 5 को मुख्यमंत्री रक्षक पदक (Chief Minister Rakshak Medal) और 19 को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजा जा रहा है। राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने पंजाब सरकार की सिफारिश पर इन नामों की घोषणा की।

ये भी पढे़ंः Punjab: गणतंत्र दिवस 2025 पर पंजाब के पुलिसकर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति और सेवा मेडल

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने पंजाब के पटियाला में संबोधित करते हुए कहा कि देश के अन्न भंडार भरने में पंजाब का अहम योगदान है। लेकिन दुख से कहना पड़ रहा है कि हमारे अन्नदाता को हड़ताल करनी पड़ रही है। धरने देने पड़ रहे है। ऐसा पहली बार हुआ कि मरण-व्रत करने पड़ रहे हैं। केंद्र सरकार को चाहिए कि किसानों को बुलाकर बातचीत की जाए। जिससे ट्रैक्टरों के मुंह दिल्ली की बजाय खेतों की तरफ हो। किसान खेतों में अच्छे लगते है।

ये भी पढ़ेंः Punjab की सरकारी बसों को लेकर अहम खबर, मान सरकार उठाने जा रहे ये बड़ा कदम

RDF के तहत पैसे रोके जाने पर जताया विरोध

इसके साथ ही सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने रूरल डवलपमेंट फंड (आरडीएफ) के तहत पंजाब के लगभग 5500 करोड़ रुपए केंद्र द्वारा रोके जाने पर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि यह फंड पंजाब का अधिकार है और केंद्र को इसे जारी करना चाहिए। पंजाब को अपना अधिकार लेने के लिए अदालत या हाईकोर्ट जाना पड़ रहा है जोकि ठीक नहीं लेकिन पंजाब अपना हक नहीं छोड़ेगा।

Pic Social Media

पटियाला को लेकर कही ये बात

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पटियाला शहर के लिए कहा कि अभी शहर को नया निगम सदन मिला है। ऐसे में उन्होंने मौके पर मौजूद मेयर को पब्लिक के विभिन्न कार्य पहल के आधार पर करने के लिए कहा। उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए कोई बहाना नहीं चलेगा फिर चाहे जितने भी फंड की जरूरत होगी, वह फंड जारी किया जाएगा।