Punjab News: Amritsar: राष्ट्रीय बिहार विकास मंच 2 नवंबर को पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। इस मौके पर पंजाब के पूर्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं। आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बिहार विकास मंच के संस्थापक डॉ महिपाल सिंह के मुताबिक दूसरे राज्यों से आए लोगों को किसी तरह की कोई कमी आने नहीं दी जाएगी ये उनका वादा है। लोगों की मुश्किलों को हल करने के लिए ही उन्होंने मंच का गठन किया है।
इस मौके पर मंच के संस्थापक डॉ महिपाल सिंह और अध्यक्ष अर्जुन यादव ने कहा कि वर्ष 1997 में राष्ट्रीय बिहार विकास मंच का गठन सेवा भाव के लिए ही किया गया था। समय समय पर प्रवासी भाईचारे से संबंधित लोगों को दरपेश आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए मंच का हर सदस्य हमेशा तैयार रहता है।
इस अवसर पर महामंत्री रंजय पांडे, उपाध्यक्ष जर्नादन यादव, संगठन मंत्री मुन्ना चौबे, सुरिदर यादव, मुन्नका कुमार, विक्रम सिंह फौजी, मुकेश यादव, सुनील यादव, पप्पू यादव, रामायण कुमार, रोहित सिंह, रणधीर यादव, डा. सुनील, कपड़ा कमेटी के प्रधान राकेश कुमार, राम विलास, पिटू, रुपेश कुमार, राहुल कुमार, मास्टर सुरिदर, रामजीत सिंह, दीपक सिंह, दीपक सिंह, चंद्र, सुंदर यादव, जतिदर यादव, निलेश कुमार मौजूद थे।
कार्यक्रम स्थल: Old industry focal Point, Amritsar
कार्यक्रम का समय- सुबह 10 बजे