Punjab News: पंजाब (Punjab) के जालंधर जिले मे भोगपुर हत्याकांड मामले मे पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए इसे सुलझा लिया है। मुख्य आरोपी को चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chandigarh International Airport) से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों से 5 हथियार बरामद किए गए हैं सप्लाई करने वाले आरोपी को भी मुजफ्फरपुर, बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: पटियाला राजिंदरा अस्पताल में ENT, ऑन्कोलॉजी समेत ये सेवाएं शुरू- मंत्री बलबीर सिंह ने किया उद्घाटन
ये भी पढ़ेंः Punjab की ‘मान’ सरकार लागू करेगी ‘उद्योग हितैषी नीति’! श्रम मंत्री तरुणप्रीत सोंद का बड़ा बयान
पुलिस (Police) का कहना है कि संगठित अपराध और अवैध हथियार नेटवर्क में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने अपने एक्स पर शेयर करते हुए दी है।
जानिए पूरा मामला
पिछले महीने जालंधर के भोगपुर के पास जसपाल सिंह उर्फ शालू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद पुलिस लगातार गिरफ्तारियां कर रही हैं। इस मामले में अब तक 5 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। हाल ही में गिरफ्तार हुआ व्यक्ति इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।