CM Maan के आश्वासन के बाद आज पंजाब में खुलेगी OPD, पढ़िए पूरी खबर
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Mann) ने पंजाब में चल रही पंजाब स्टेट मैडीकल सर्विसेज एसोसिएशन (P.S.M.S.A.) की हड़ताल के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए एसोसिएशन की सभी जिला इकाई को मिलकर मांगें मानने का आश्वासन दिया है। इस दौरान पंजाब के डॉक्टरों ने भी 3 घंटे हड़ताल करके आज ओ.पी.डी. (OPD) खोलने का निर्णय लिए हैं।
ये भी पढ़ेंः Punjab: जालंधर की निगेहबानी करेगी अब ‘तीसरी आंख’, ढाई करोड़ के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी
इस मुद्दे पर कैडर की नाराजगी को खत्म करने के लिए आज सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann)के हस्तक्षेप के बाद जिला स्तर पर स्थापित किए जा रहे एक से एक संचार चैनल का डॉक्टरों ने तह दिल से स्वागत किया है। आज 14 सितंबर दोपहर 2 बजे चंडीगढ़ पंजाब भवन में एसोसिएशन को एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, विभागीय सचिव और वित्त सचिव के साथ मीटिंग के लिए बुलाया गया है और डॉक्टरों को लगता है कि सरकार इस बार समाधान जरूर निकालेगी। इस मीटिंग में पंजाब के सभी 23 जिलों से डॉक्टर मीटिंग में भाग लेंगे और अगला फैसला कल मीटिंग के बाद करेंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आज OPD पूरी तरह बंद का तीसरा दिन
आपको बता दें कि इससे पहले ओपीडी आंशिक रूप से बंद थी, लेकिन कोई लिखित आश्वासन नहीं मिलने के बाद पीसीएमएसए ने अपना विरोध तेज करने का फैसला किया और ओपीडी को पूरी तरह से बंद करने की घोषणा की। आज ओपीडी बंद का तीसरा दिन है।
ये भी पढ़ेंः IAS Transfer: पंजाब में 38 IAS अफसरों का तबादला, जानिए किसे क्या सौंपी गई जिम्मेदारी?
3 चरण में होगी हड़ताल
डॉक्टरों की हड़ताल का पहला चरण 9 से 11 सितंबर तक रहा। इस दौरान सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ओपीडी सेवाएं बंद रखे गई। दूसरा चरण 12 से 15 सितम्बर तक होगा। जिसमें ओपीडी सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। 16 सितम्बर के बाद तीसरा चरण होगा। इसमें डॉक्टर ओपीडी के साथ-साथ मेडिकल लीगल करने से भी साफ मना कर देंगे।