Punjab

Punjab: अमृतसर के बाद जालंधर दौरे पर पहुंचे DGP गौरव यादव, अधिकारियों के साथ की अहम बैठक

पंजाब
Spread the love

Punjab: DGP गौरव यादव ने जालंधर का किया दौरा, सुरक्षा व्यवस्था का जाना हाल

Punjab News: पंजाब में बेहतर कानून व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) लगे हुए हैं। कानून व्यवस्था में कहीं कोई चूक न हो जाए, इसके लिए समय समय पर पंजाब पुलिस (Punjab Police) के डीजीपी दौरा कर निरीक्षण करते रहते हैं। इसी क्रम में पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) अमृतसर दौरे के बाद अचानक जालंधर पहुंच गए। डीजीपी ने सुरक्षा को लेकर जालंधर सिटी और जालंधर देहात पुलिस (Jalandhar Rural Police) के अधिकारियों के साथ अहम मीटिंग की। जालंधर में उन्होंने पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा और जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी हरकपालप्रीत सिंह खख से मुलाकात की।
ये भी पढ़ेंः Punjab: किसानों की बेहतरी के लिए जैविक खेती को बढ़ावा: CM Mann

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने इस दौरान कुछ कर्मचारियों से भी मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। डीजीपी ने जालंधर में पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के बाद कर्मचारियों से भी मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि जमीनी स्तर पर पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाना बहुत आवश्यक है, क्योंकि असल में पुलिस कर्मी ही अपराधों से सीधे तौर पर निपटते हैं।

ये भी पढ़ेंः Punjab: सांसद मीत हेयर ने संसद में उठाया खेलो इंडिया फंड का मुद्दा, कई ये अहम बातें..

सभी समस्याओं का मिलकर करें समाधान-डीजीपी गौरव यादव

डीजीपी यादव ने आगे कहा कि हम सभी समस्याओं का मिलकर समाधान करेंगे। उन्हें समय-समय पर पुलिस कर्मियों से सीधा संपर्क स्थापित कर उन्हें प्रेरित करना चाहिए। डीजीपी ने एसएचओ और दूसरे निचले स्तर के पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे अपना ध्यान समाज में संगठित अपराध और छोटे-मोटे अपराधों से निपटने पर केंद्रित करें। जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा और जालंधर ग्रामीण के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख की अपराधियों पर नकेल कसने के लिए उठाए गए कदमों के लिए प्रशंसा की गई।