Punjab: आम आदमी पार्टी में सोनिया मान की एंट्री, आप को मिलेगी नई मजबूती
Punjab News: आम आदमी पार्टी पंजाब के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पंजाब (Punjab) की मशहूर अभिनेत्री सोनिया मान (Sonia Mann) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में शामिल होकर अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत कर दी है। उनकी पार्टी में एंट्री को लेकर पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थीं, जो अब सही साबित हो गई हैं। सोनिया मान दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मिलीं। जहां अरविंद केजरीवाल ने उन्हें सरोपा पहनाकर पार्टी में शामिल कराया।
ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब के युवाओं को मान सरकार का तोहफा, इस विभाग में निकली बंपर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन
आप पंजाब को मिलेगी मजबूती
आम आदमी पार्टी पंजाब में पहले से ही मजबूत स्थिति में है। सोनिया मान (Sonia Mann) के शामिल होने से आम आदमी पार्टी को और मजबूती मिलेगी। सोनिया मान की लोकप्रियता युवाओं के बीच काफी ज्यादा है, जिससे पार्टी को इस वर्ग का समर्थन मिलेगा। सोनिया मान (Sonia Mann) की लोकप्रियता न केवल फिल्म इंडस्ट्री में बल्कि समाज के दूसरे वर्गों में भी है। उनके शामिल होने से पार्टी को युवाओं और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का समर्थन मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: CM Mann ने सड़क सुरक्षा फोर्स के शहीद कांस्टेबल के परिवार को दिया 1 करोड़ रुपये का चेक

किसान नेता की बेटी हैं सोनिया मान
आपको बता दें कि सोनिया मान पंजाब के मशहूर किसान नेता बलदेव सिंह की बेटी हैं। उनका झुकाव हमेशा से ही समाज सेवा और किसानों के हक में आवाज उठाने की ओर रहा है। इसके साथ ही सोनिया मान एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने पंजाबी, तेलुगु, हिंदी और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। सोनिया मान ने 2013 में मलयालम फिल्म टीन्स से अपने करियर की शुरुआत की थी। उसी साल उन्होंने पंजाबी फिल्म हाणी में अभिनय किया, जो समीक्षकों और व्यावसायिक रूप से सफल रही थी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सोनिया मान का राजनीतिक सफर
सोनिया मान फिल्मी जगत में अपना नाम बना चुकी हैं और सामाजिक मुद्दों पर भी बेबाकी से अपनी राय रखती रही हैं। उनके राजनीति में आने की चर्चा काफी समय से थी, और अब आखिरकार उन्होंने आम आदमी पार्टी पंजाब के मंच से अपनी सियासी पारी की शुरुआत करने का फैसला किया है। सोनिया मान को कई बार किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए भी देखा गया है। उन्होंने किसानों के अधिकारों के लिए अपनी आवाज बुलंद की है।


