Punjab: कपूरथला में 6 और आम आदमी क्लीनिक स्थापित होंगे

पंजाब
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नये मील पत्थर किये स्थापित: स्थानीय निकाय मंत्री

664 आम आदमी क्लीनिकों से अब तक 51 लाख से अधिक लोगों ने ली स्वास्थ्य सुविधाएं

गुरू नानक पेशैंट केयर सैंटर का उद्घाटन, मुफ़्त मेडिकल कैंप का निरीक्षण

चंडीगढ़ / कपूरथला,
पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में लोगों को मुफ़्त मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के क्षेत्र में नये मील पत्थर स्थापित कर रही है और 664 आम आदमी क्लीनिकों के द्वारा अब तक 51 लाख से अधिक लोगों द्वारा स्वास्थ्य सुविधाएं ली जा चुकी हैं।

स्थानीय करतारपुर रोड पर स्थित गुरू नानक पेशैंट केयर सैंटर का उद्घाटन करने के उपरांत सैंटर द्वारा लगाए गए मुफ़्त मेडिकल चैकअप कैंप के निरीक्षण के दौरान स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिया जाने वाला हर तरह का योगदान और सहयोग बहुत सराहनीय है, जो लोगों को ज़रूरी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में सहायक होता है।

80 तरह की मुफ़्त दवा

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य के हर इलाके में आम आदमी क्लीनिकों की शुरुआत के साथ लोगों को बड़ी सुविधा प्रदान की गई है, जहाँ उनके 40 तरह के टैस्ट और 80 तरह की मुफ़्त दवाओं का उपयुक्त प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी क्लीनिकों की स्थापति के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा बड़े और छोटे शहरों में सरकारी अस्पतालों के बुनियादी ढांचे और आधुनिक तकनीकों की व्यवस्था भी की जा रही है, जिससे बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों के लिए मानक इलाज सुनिश्चित बनाया जा सके।

कपूरथला जिले में 6 क्लीनिक

उन्होंने कहा कि कपूरथला जिले में 6 और नये आम आदमी क्लीनिक स्थापित किये जा रहे हैं, जिनमें से 4 भलत्थ सब डिविजऩ, 1 फगवाड़ा और 1 गाँव बलेरखानपुर में लोगों की सुविधा के लिए बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन क्लीनिकों की स्थापति के साथ लोगों को अपने घरों के नज़दीक ही रूटीन के इलाज और टैस्टों की सुविधा मिल जायेगी। बलकार सिंह ने गुरू नानक पेशैंट केयर सैंटर द्वारा लोगों को दी जा रही मुफ़्त स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि संस्था का प्रयास लोगों के लिए लाभप्रद साबित हो रहा है।

इस मौके पर गुरू नानक पेशैंट केयर सैंटर के मैनेजिंग डायरैक्टर सैमूअल मसीह, प्रबंधक गुरदेव सिंह, डॉ. आर.पी.एस छाबड़ा, डॉ. वैभव गांधी, डॅा. अमनप्रीत सिंह और डॉ. जोहन विलियम्स के अलावा समूह स्टाफ उपस्थित थे।

Read: CM Bhagwant Maan-Punjab Government-Punjab News-Latest News Punjab-Top News Punjab-Khabrimedia-Top News Delhi-Ncr