बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 से आ रही है। जहां अपनी मांगों को लेकर सैंकड़ों निवासी मैनेजमेंट के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। 13 मई की शाम बिल्डर की सद्बुद्धि के लिए लोगों ने प्रार्थना की थी। आज यानी 14 मई को भी समस्त निवासियों से शाम 7 बजे आंदोलन स्थल पर आने की अपील की गई है।
संदेश कुछ इस तरह है:
शान्तिपूर्ण आन्दोलन समर्पित सभी प्रिय सहनिवासियों,
आप सबके सूचनार्थ, हम सबकी बेहद आवश्यक मांगों को लेकर बिल्डर सुपरटेक प्रबंधन आज भी निरंकुश और अड़ियल है। इसी संदर्भ में आज रविवार 14 मई को आन्दोलन के 22वें दिन सायं 7:00 बजे से हम सब सोसायटी में कैंडल मार्च/ नगर भ्रमड़ के लिए साथ साथ चलेंगे।
आप सभी सम्मानित सोसायटी निवासियों से निवेदन है, मुख्यतः नारी शक्ति, सीनियर सिटीजन, कृपया उक्त कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें एवं सायं 7 बजे तक सोसायटी गेट नंबर-1 के पास आन्दोलन स्थल पर एकत्र हों, हम यहीं से कैंडल के साथ सोसायटी नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान करेंगे।
यह भ्रमड़, बिल्डर को जल्द सद्बुद्धि देने की ईश्वर से प्रार्थना व बिल्डर से अपील होगी कि, हमारी सभी हक़ की मांगो को अविलम्ब पूर्ण करे… जो कि हमारा हक़ है।
कृपया इस मैसेज को हर एक टावर ग्रुप में डालें आप सभी लोगों से निवेदन है कृपया अधिक से अधिक संख्या में जुडें।
‘हमारी हक़ की मांगें पूरी न होने तक,
आन्दोलन चलता रहेगा, बढ़ता रहेगा‘