Noida Property Rates: नोएडा में प्रोपर्टी खरीदने की प्लानिंग (Planning) कर रहे है तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) तक प्रॉपर्टी की कीमतों में जबरदस्त उछाल (Bounce) आया है। यहां पिछले एक साल में घरों की कीमत 21 फीसदी बढ़ गए हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Dengue: सावधान!Noida-ग्रेटर नोएडा के बच्चों के लिए नया खतरा बन रहा डेंगू
ये भी पढ़ेः दिल्ली-NCR के लिए गुड न्यूज़..मार्च तक जुड़ जाएंगे ये दोनों मेट्रो स्टेशन
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-Ncr) में घर खरीदना लोगों के लिए सपना होता जा रहा है। लेकिन, यहां औद्योगिक क्षेत्र और बढ़ती महंगाई से आम आदमी के लिए घर खरीदना एक सपने जैसा हो गया है। नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक प्रॉपर्टी (Property) की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। यहां पिछले एक साल में घरों की कीमत 21 फीसदी बढ़ गए हैं। साथ ही किराये पर रहने वालों के लिए भी यहां रहना आसान नहीं है।
जानिए इन शहरों में बढ़े जमीन के रेट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में 1250 स्क्वायर फीट से ज्यादा बड़े घरों को खरीदने में रुचि बढ़ी है। कुल मांग का 54.5 प्रतिशत हिस्सा इसी केटेगरी (Category) से आ रहा है। ज्यादातर लोगों ने 5000 से 7500 रुपये प्रति स्क्वायर फीट तक कीमत वाली प्रॉपर्टी की डिमांड की है। यह मांग ना सिर्फ घरेलू, यह एनआरआई कस्टमर से भी आई है।
21.6 प्रतिशत तक उछल गए
दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और मुंबई के लोग ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रॉपर्टी खरीदने (Buy Property) के सबसे ज्यादा उत्सुक हैं। इसके चलते घरों के रेट 21.6 प्रतिशत तक उछल गए हैं। इसमें सालाना आधार पर 13.15 फीसदी का उछाल आया है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेजी से बिक रहे घर
अब लोग छोटे घरों (Houses) की बजाए बड़े घरों की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। इन घरों की मांग और बिक्री दोनों में इजाफा हुआ है। ग्रेटर नोएडा के दूसरे इलाकों की तुलना में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लोगों को घर मिलने की दर भी 8.62 फीसदी बढ़ी है। यही वजह है कि यहां घर लेने में लोगों की दिलचस्पी में भी इजाफा हुआ है।
READ: Property Rates, Property News, khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi