2024 के लिए टीम मोदी की तैयारी..किसे मिली क्या ज़िम्मेदारी?

राजनीति
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कमर कस ली है और किस नेता को कौन सी जिम्मेदारी दी जाएगी इसकी भी घोषणा अब धीरे धीरे हो रही है।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज 2024 लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय टीम का ऐलान किया है जिसमे छत्तीसगढ़ से डॉक्टर रमन सिंह, राजस्थान से वुसुंधरा राजे, झारखंड से रघुवर दास, यूपी से लक्ष्मीकांत बाजपेई और तारिक मंसूर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा कुल 13 लोगों 2024 में प्रधानमंत्री के कप्तानी में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है जिनके कंधे पर विपक्ष को कम से कम सीट पर रोकने की अहम भूमिका होगी।

इसके अलावा राष्ट्रीय महामंत्री के लिए अरूण सिंह को उत्तर प्रदेश,कैलाश विजयवर्गीय को मध्यप्रदेश सुनील बंसल को राजस्थान सहित कुल 8 लोगों को राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है।

भारतीय जनता पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव के बीएल संतोष को राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री का पद लखनऊ से शिवप्रकाश को दिया गया है।इसके अलावा पंकजा मुंडे महाराष्ट्र,अरविंद मेनन दिल्ली सहित 13 लोगों को राष्ट्रीय सचिव की और राजेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष तो नरेश बंसल को उत्तराखंड का सह-कोषाध्यक्ष बनाया गया।

गौरतलब है कि 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी अपने टीम को मजबूत करने में लगी है और इसी को देखते हुए 18 जुलाई को NDA की बैठक में उन सभी दलों को अपने साथ ले आई जो विपक्ष की INDIA के साथी नहीं है ताकि 2024 में और मजबूती के साथ मैदान में उतरा जा सके।

READ: khabrimedia, Latest Political News- Big news of today-Daily News-Society news-News in Hindi