Prayagraj Kumbh 2025: Devotees will get pure RO water in the Maha Kumbh Mela, Yogi government is installing 200 water ATMs and 6,500 tap stands.

Prayagraj Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को मिलेगा RO का शुद्ध पानी, योगी सरकार लगवा रही 200 Water ATM और 6,500 Tap Stand

उत्तरप्रदेश राजनीति
Spread the love

Prayagraj Kumbh 2025:  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) प्रयागराज महाकुंभ- 2025 की व्यापक तैयारियों में जुटी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक महाकुंभ (Mahakumbh) में स्नान और पूजा-अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार 200 वाटर एटीएम (Water ATM) व 6,500 टैप स्टैंड (Tap Stand) लगवा रही है।

खबरों के मुताबिक मेला क्षेत्र की ओर आने वाली सड़कों के किनारे वाटर एटीएम (Water ATM) लगेंगे। वहीं, कई वाटर एटीएम (Water ATM) मेला क्षेत्र में खुले मैदानों में भी स्थापित होंगे। इन वाटर एटीएम (Water ATM) से मात्र एक बटन दबाकर श्रद्धालु आरओ (RO) का शुद्ध जल ले सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः Prayagraj Kumbh: कुंभ मेले में कुंभ विलेज का आनंद उठा सकेंगे श्रद्धालु

वहीं, जलकल विभाग (Water Work Department) के अधिकारियों के अनुसार मेला क्षेत्र में टैप स्टैंड्स (Tap Stand) भी लगाए जाएंगे। पूरे मेला क्षेत्र में पानी की पाइपलाइन (Pipelines) बिछाई जाएगी। जिनकी कुल लंबाई 1,249 किमी. रहेगी, जो अखाड़ों से लेकर कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं की मांग को पूरा करेगी। जहां पेयजल लाइन नहीं पहुंचाई जा सकती, वहां पानी के टैंकरों का सहारा लिया जाएगा।

अधिकारियों के अनुसार जलकल विभाग (Water Work Department), जल निगम, सिंचाई विभाग समेत अन्य विभाग यह सुनिश्चित करेंगे कि पेयजल सप्लाई 24 घंटे श्रद्धालुओं को मिलती रहे। 36 नए ट्यूबवेल्स का कार्य करीब-करीब पूरा हो चुका है। मेला क्षेत्र के भीतरी भागों में टैंकरों की व्यापक व्यवस्था रहेगी।

ये भी पढ़ेंः UP News: ‘रामलला की उपस्थिति’ में दीपोत्सव के मंच पर उतरेगा समूचा भारत

अधिकारियों के अनुसार, दारागंज (Daraganj), कीडगंज (Kidganj), मु्ट्ठीगंज (Mutthiganj), छोटा बघाड़ा (Chhota Baghada), बैहराना (Baiharana), सोहबतिया बाग (Sohbatiya Bagh), तेलियर गंज (Teliyar Ganj), गोविंदपुर (Govindpur), झूंसी (Jhunsi), नैनी (Naini) जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। महाकुंभ-2025 को लेकर एक नया अनुभव योगी सरकार मेले में आने वाले 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं को कराना चाहती है। युद्धस्तर पर तैयारियां जारी हैं। 15 दिसंबर तक सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे।