Prasar Bharti: Prasar Bharati needs journalists on a large scale, here are the details

Prasar Bharti: प्रसार भारती को 40 कैटेगरीज के लिए पत्रकारों की जरुरत, ये रही डिटेल्स

TV डिजिटल
Spread the love

Prasar Bharti: प्रसार भारती अपने OTT प्लेटफॉर्म Waves – फैमिली एंटरटेनमेंट की नई लहर” को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। इसी दिशा में प्रसार भारती अपनी टीम को सशक्त करने के लिए बहुत सी वैकेंसी निकाली है जिसमें कंटेंट, टेक्नोलॉजी, डिज़ाइन, मार्केटिंग समेत 40 कैटेगरीज शामिल हैं। ऑपरेशंस, कंटेंट प्रोडक्शन, क्रिएटिव डिज़ाइन, आईटी मैनेजमेंट, फाइनेंस प्लानिंग जैसे कई विभागों के रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी किया गया है. आइए जानते हैं कि किस पद के लिए क्या योग्यता है और कैसे आवेदन करना है?

ये भी पढ़ें: YouTube: 50 हजार से कम सब्सक्राइबर वाले पत्रकारों पर होगी कार्रवाई! तुगलकी फरमान जारी

पोस्ट- कंटेंट मैनेजर

पदों की संख्या– 5

योग्यता- किसी भी विषय में ग्रेजुएट और मास कम्युनिकेशन में डिग्री या डिप्लोमा

अनुभव- 5 साल

आयु सीमा- अधिकतम 45 वर्ष

पारिश्रमिक– 65 हज़ार रुपए प्रति माह

पोस्ट- कंटेंट एक्जीक्यूटिव

पदों की संख्या– 25

योग्यता- किसी भी विषय में ग्रेजुएट और मास कम्युनिकेशन में डिग्री या डिप्लोमा

अनुभव- 4 साल । टीवी, फिल्म, मीडिया में कंटेंट से जुड़े कार्यों का अनुभव होना चाहिए

आयु सीमा- अधिकतम 45 वर्ष

पारिश्रमिक– 40 हज़ार रुपए प्रति माह

पोस्ट- क्रिएटिव डिजाइनर

पदों की संख्या– 01

योग्यता- टीवी, फिल्मी प्रोडक्शन या  ग्राफिक डिजाइन या विजुअल आर्ट या मल्टीमीडिया में मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री या डिप्लोमा

अनुभव- 8 साल, Photoshop, Illustrator, Premiere Pro, After Effects, XD, Figma, or similar tools जैसे सॉफ्टवेयर्स में काम करने का एक्सपीरियंस होना चाहिए

आयु सीमा- अधिकतम 45 वर्ष

पारिश्रमिक– 80 हज़ार रुपए प्रति माह

पोस्ट- ग्राफिक्स एडिटर

पदों की संख्या– 4

योग्यता- टीवी, फिल्मी प्रोडक्शन या  ग्राफिक डिजाइन या विजुअल आर्ट या मल्टीमीडिया में मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री या डिप्लोमा

अनुभव- 5 साल, Photoshop, Illustrator, Premiere Pro, After Effects, XD, Figma, or similar tools जैसे सॉफ्टवेयर्स में काम करने का एक्सपीरियंस होना चाहिए

आयु सीमा- अधिकतम 45 वर्ष

पारिश्रमिक– 60 हज़ार रुपए प्रति माह

पोस्ट- वीडियो एडिटर

पदों की संख्या– 4

योग्यता- टीवी, फिल्मी प्रोडक्शन या  ग्राफिक डिजाइन या विजुअल आर्ट या मल्टीमीडिया में मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री या डिप्लोमा

अनुभव- 5 साल। एफसीपी, एडोब प्रीमियम प्रो जैसे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स में काम करने का एक्सपीरियंस होना चाहिए

आयु सीमा- अधिकतम 45 वर्ष

पारिश्रमिक– 50 हज़ार रुपए प्रति माह

पोस्ट- लाइब्रेरी असिस्टेंट

पदों की संख्या– 2

योग्यता- लाइब्रेरी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री या डिप्लोमा

अनुभव- 5 साल।

आयु सीमा- अधिकतम 45 वर्ष

पारिश्रमिक– 40 हज़ार रुपए प्रति माह

पोस्ट- मैनेजर

पदों की संख्या– 2

योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मीडिया मैनेजमेंट, या सेल्स-मार्केटिंग, या बिजनेस एडमिन्सट्रेशन में बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री

अनुभव- 8 साल।

आयु सीमा- अधिकतम 45 वर्ष

पारिश्रमिक– 80 हज़ार रुपए प्रति माह

पोस्ट- जूनियर मैनेजर

पदों की संख्या– 2

योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मीडिया मैनेजमेंट, या सेल्स-मार्केटिंग, या बिजनेस एडमिन्सट्रेशन में बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री

अनुभव- 5 साल।

आयु सीमा- अधिकतम 45 वर्ष

पारिश्रमिक– 80 हज़ार रुपए प्रति माह

कैसे आवेदन करें- इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता और अनुभव के आधार पर निर्धारित पद पर ऑनलाइन आवेदन करें. इसके लिए  इस लिंक पर क्लिक करें  https://avedan.prasarbharati.org/ . आवेदन करने की लास्ट डेट 25 सितंबर 2025 है. अभ्यर्थियों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करने की सलाह दी जाती है।

ज्यादा जानकारी के लिए इस ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर क्लिक करें

https://prasarbharati.gov.in/wp-content/uploads/2025/09/NIA-new.pdf