Pradeep anand joind hnn news

HNN 24X7 में स्टेट हेड बने प्रदीप आनंद श्रीवास्तव

TV
Spread the love

खबर लखनऊ मीडिया से है..वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप आनंद श्रीवास्तव को HNN 24×7 न्यूज चैनल में (स्टेट हेड-उत्तर प्रदेश) की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उन्होंने अपना कार्यभार संभाल ली है।

गोरखपुर के रहने वाले प्रदीप आनंद ने पत्रकारिता करियर की शुरुआत Anb National में बतौर (स्टेट हेड) की थी और संस्थान से काफी लंबे वक्त तक जुड़े रहे। उसके बाद प्रदीप आनंद ने नेटवर्क 10 न्यूज चैनल में  (ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश) की जिम्मेदारी संभाल ली। फिर A1 टीवी में ब्यूरो चीफ उत्तराखंड रहे। प्रदीप आनंद रफ्तार मीडिया में पूर्वांचल प्रभारी और न्यूज इंडिया जैसे चैनल में अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। प्रदीप आनंद श्रीवास्तव शासन से लेकर राजनीति में अच्छी पकड़ रखते हैं।

ख़बरी मीडिया की की तरफ से प्रदीप आनंद श्रीवास्तव को नए सफर की ढेरों शुभकामनाएं