PNB वालों ध्यान दें, बैंक ने बदल दिए ये नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर
PNB New Rules: अगर आपका भी बैंक अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि पब्लिक सेक्टर की दिग्गज बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने सेविंग अकाउंट सर्विस चार्ज (Saving Account Service Charge), मिनिमम बैलेंस, डुप्लीकेट डीडी, चेक (ECS सहित) और लॉकर चार्ज में बड़ा बदलाव कर दिया है। इन बदलावों का असर आने वाले समय में आपकी जेब पर देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Airtel..Voda और Jio यूजर्स के लिए बड़ी और जरूरी खबर
आपको बता दें कि पीएनबी अकाउंट (PNB Account) में मंथली और तिमाही आधार पर एवरेज बैलेंस को लेकर बड़ा बदलाव कर दिया गया है। यह अलग-अलग एरिया के हिसाब से अब लगाया जाएगा। रूरल एरिया (Rural Area) के अकाउंट में मंथली और तिमाही बैलेंस 500 रुपये, सेमी अर्बन में 1000 रुपये और अर्बन एंड मेट्रो सिटी में 2000 रुपये है। अगर आप मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं कर पाते तो आप पर 50 रुपये से लेकर 250 रुपये तक की पेनाल्टी लगाई जा सकती है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पीएनबी ने इसके साथ ही डीडी चार्ज (DD Charges) में भी बदलाव कर दिया है। पहले यह मिनिमम 50 रुपये और 10000 से लेकर एक लाख रुपये तक 4 रुपये प्रति हजार था। इसके साथ ही एक लाख से ज्यादा के डीडी पर 5 रुपये प्रति हजार था और मिनिमम यह 600 रुपये था। लेकिन बदलाव के बाद अब नए नियम के तहत आप जितने अमाउंट का डीडी बनवाते हैं उसका 0.40 प्रतिशत डीडी चार्ज के तौर पर देना पड़ेगा। मिनिमम यह राशि 50 रुपये और मैक्सिमम 15000 रुपये रहेगी।
ये भी पढ़ेंः 54 दिनों में काम करना बंद कर देगा आपका Whatsapp! ये है डिटेल
पहले डुप्लीकेट डीडी (DD) जारी करने पर बैंक की ओर से 150 रुपये चार्ज लिया जाता था। लेकिन अब बदलाव के बाद यही बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह 50000 रुपये तक की नकद राशि जमा करने पर लगने वाले चार्ज को 200 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया गया है।
अपर्याप्त राशि के कारण चेक वापसी पर 300 प्रति चेक की फीस है। करंट अकाउंट, कैश लोन और ओडी के लिए किसी भी फाइनेंशियल ईयर में पहले तीन चेक की वापसी पर 300 रुपये चेक के हिसाब से फीस लगाई जाएगी। लेकिन चौथे चेक की वापसी से यह बढ़कर 1,000 रुपये प्रति चेक होगा। अपर्याप्त राशि के साथ ही किसी दूसरे कारण से चेक लौटने पर 100 रुपये चेक लिया जाएगा। वहीं बता दें किटेक्निकल इश्यू या बैंक की ओर से किसी दूसरे कारण से चेक लौअने पर किसी तरह की फीस नहीं ली जाएगी।
लॉकर रेंट चार्ज में भी बदलाव हुआ है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे लॉकर के लिए 1000 रुपये, सेबी अर्बन के लिए 1250 रुपये और अर्बन / मेट्रो के लिए 2000 रुपये की फीस लगेगी। वहीं मीडियम साइज के लॉकर के लिए इसी तरह 2200, 2500 और 3500 रुपये फीस के रूप में भुगतान करना होगा। लेकिन अगर आपके लॉकर का साइज लार्ज है तो यह चार्ज 2500, 3000 और 5500 रुपये होगा। वेरी लार्ज साइज के लिए चार्ज 6000 और 8000 रुपये है। एक्सट्रा लार्ज के लिए सभी जगह का फिक्स चार्ज 10000 रुपये है।