AajTak Varanasi News: भारत की राजनीति में वाराणसी जिला सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है। यहां की संसदीय सीट से भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) खुद सांसद हैं। पीएम मोदी (PM Modi) लगातार 2 बार से यहां से चुनाव लड़ रहे हैं और जीत रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2014 के चुनाव में मोदी ने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था और बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। वाराणसी शहर को काशी, मंदिरों का शहर, देश की धार्मिक राजधानी, दीपों का शहर, भगवान शिव की नगरी, ज्ञान नगरी जैसे कई नामों से भी जाना जाता है।
वाराणसी की जनता इस बार पीएम मोदी (PM Modi) को चुनकर संसद भेजगी या किसी और को मौका देगी। इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए आजतक की टीम सीनियर एंकर अंजना ओम कश्यप के साथ पहुंची वाराणसी।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः UP: देवरिया में क्या है जनता का मूड..देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट
आजतक की टीम जब वाराणसी पहुंची तो तैयार था आजतक का मंच। मंच पर मौजूद थे पार्टी के नेता। अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) ने शुरू किया सवालों का सिलसिला तो जवाब आए गए, और बातें साफ होती गई।
पहला सवाल सत्ता पक्ष में बैठी बीजेपी (BJP) के नेता से हुआ तो जवाब आया कि काशी बाबा विश्वनाथ की नगरी है। काशी की धरती ने दुनिया के सबसे बड़े नेता नरेन्द्र मोदी जी को सांसद बनाकर संसद भेजने का काम की। काशी के सांसद ने पूरे देश की राजनीति तो बदली ही साथ ही पूरे देश में विकास की गंगा बहाई।
2014 में एक ऐसा परिवर्तन आया जब दुनिया हमको गर्व से देखने लगी। आदरणीय मोदी जी काशी को केन्द्र मानकर जमकर विकास किया है। पहले गरीब गहने और खेत बेचकर इलाज कराता था लेकिन आज हर जगह इलाज की व्यवस्था है। कैंसर जैसे रोग का इलाज काशी में ही हो जा रहा है। हर तरफ सड़कों का जाम बिछा हुआ है।
दूसरा सवाल सपा नेता से हुआ तो जवाब आया कि बीजेपी प्रवक्ता ने सवाल के जवाब नहीं दिए, सिर्फ गुमराह किए। इस देश के प्रधानमंत्री काशी में आए तो उन्होंने कहा कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है और आज मैं मां गंगा का यह जल लेकर आया हूं। ये बीजेपी के लोग बताएं मां गंगा कितनी साफ हुईं। 3500 करोड़ रूपये गंगा सफाई के नाम पर खर्च हुए लेकिन मां गंगा साफ नहीं हुईं।
तीसरा सवाल कांग्रेस के नेता से हुआ तो जवाब आया कि प्रधानमंत्री की जिस लोकप्रियता की बात आप कर रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि काशी की भूमि पर केवल हर हर महादेव का नारा लगता है हम हर हर के साथ कोई दूसरा नारा नहीं लगा सकते। बीजेपी के लोगों ने काशी और बाबा विश्वनाथ का अपमान किया है। काशी की जनता दो बार चार पी ली है अब तीसरी बार जनता ने इरादा बदल दिया है।
तो वहीं SPSP पार्टी (राजभर) के प्रवक्ता ने कहा कि काशी की जनता और पूरा देश 400 पार के नारे से गूंज रहा है। दरबारी सपा के परिवारवाद में होता है। सपा के यहां नेता प्रवक्ता केवल यादव हो सकते हैं। सपा के लोगों को लड़ना होता है तो परिवार के लोगों को लड़ाते हैं। सपा प्रमुख एसी रूम से नहीं निकलना चाहते हैं।
जानिए दुनिया के सबसे प्राचीन नगरी को
वाराणसी उत्तर प्रदेश का एक प्रसिद्ध नगर और जिला है। इसे हिन्दू धर्म में एक पवित्र नगर के रूप में माना जाता है। यह बौद्ध और जैन धर्म के लिए भी एक महत्वपूर्ण शहर है। आपको बता दें वाराणसी संसार के प्राचीन बसे शहरों में से एक है।
वाराणसी जहां से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम चुनावों से लगातार बीजेपी के सांसद हैं। उनसे पहले 2009 में हुए चुनाव में डॉ मुरली मनोहर जोशी यहां से सांसद थे।
वाराणसी की संस्कृति का गंगा नदी और इसके धार्मिक महत्त्व से गहरा संबंध है। यह शहर हजारों सालों से भारत का सांस्कृतिक और धार्मिक केन्द्र रहा है। शास्त्रीय संगीत का भी बनारस घराना वाराणसी में ही विकसित हुआ है। गोस्वामी तुलसीदास ने हिन्दू धर्म का पूज्य ग्रंथ रामचरितमानस यहीं पर लिखा था और गौतम बुद्ध ने अपना पहला प्रवचन यहां से करीब, सारनाथ में दिया था।
2019 का परिणाम
लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के नरेंद्र मोदी ने जीत दर्ज की, उन्हें 6,74,664 वोट मिले थे। तो वहीं सपा के शालिनी यादव 1,95,159 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और कांग्रेस के अजय राय 1,52,548 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।
2014 का परिणाम
लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के नरेंद्र मोदी ने जीत दर्ज की, उन्हें 5,81,022 वोट मिले थे। जबकि आप के अरविंद केजरीवाल 2,09,238 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और कांग्रेस के अजय राय 75,614 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।