PM मोदी ने कांग्रेस की 1971 वाली गलती याद दिला दी

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी नेता इस बार कई दावे कर रहे हैं। एक तरफ जहां बीजेपी नेता कह रहे हैं कि इस बार के चुनाव में 400 सीटें बीजेपी के खाते में आने वाली है तो वहीं बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता दावा कर रहे हैं कि अगले कुछ समय में गुलाम कश्मीर (Ghulam Kashmir), भारत का हिस्सा होगा। बीजेपी लगातार ये बात कहती आई है कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण से आज के समय गुलाम कश्मीर, भारत का हिस्सा नहीं है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-पाकिस्तान 1971 युद्ध (India-Pakistan 1971 war) का जिक्र किया है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने 400 पार के आंकड़े का बताया सीक्रेट..बोले विपक्ष BJP की बात करने लगा

Pic Social Media

आपको बता दें कि पटियाला (Patiala) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि अगर उस समय मोदी (मैं प्रधानमंत्री होता) होता तो करतारपुर साहिब भारत का ही हिस्सा होता।

करतारपुर साहिब लेकर ही मानता-पीएम मोदी

पटियाला की जनसभा में पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं कांग्रेस वालों को कहता हूं कि जब बांग्लादेश की लड़ाई हुई तो पाकिस्तान के 90 हजार से ज्यादा सैनिक सरेंडर कर दिए थे, 90 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक हमारे कब्जे में थे। हुकुम का पत्ता हमारे हाथ में था।
अगर उस समय मोदी होता तो मैं इनसे करतारपुर साहिब लेकर ही मानता, उसके बाद ही जवानों को छोड़ता। वो तो नहीं कर पाए, लेकिन मुझसे जितनी सेवा हो सकी मैंने की। आज करतारपुर साहिब कॉरिडोर आपके सामने है।

ये भी पढ़ेंः 6 महीने के अंदर ‘पाक अधिकृत कश्मीर’ भी भारत का हिस्सा होगाCM योगी

विपक्ष के पास नहीं है कोई नेता

रैली में पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए पर हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ एनडीए की सरकार है जिसके पास सशक्त नेतृत्व है और दूसरी ओर इंडी गठबंधन है जिसके पास न नियत है और न ही नेता हैं।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि पंजाब में एक तरफ कट्टर भ्रष्टाचारी है तो दूसरी ओर 1984 सिख दंगों के दोषी। यहा ये एक दूसरे के खिलाफ लड़ने का नाटक कर रहे हैं लेकिन दिल्ली में एकदूसरे के कंधों पर चढे हुए हैं।