CM Saini

PM Modi ने की हरियाणा के CM Saini की तारीफ..बोले हरियाणा ने ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का मंत्र अपनाया

हरियाणा
Spread the love

PM Modi ने की CM सैनी की जमकर तारीफ, बोले देशभर में हो रही है सैनी सरकार की चर्चा

Haryana News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Saini) की जमकर तारीफ किए हैं। आपको बता दें कि सोमवार को पानीपत (Panipat) में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बीमा सखी योजना लॉन्च करने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पहुंचे थे। जिसमें बीमा सखी बनने वाली 18 से 70 साल तक की महिलाओं को हर महीने 5 से 7 हजार रुपए मिलेंगे। पीएम मोदी ने रिमोट से बटन दबाकर करनाल में महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर का भी शिलान्यास किया।
ये भी पढ़ेंः Haryana: उपराष्ट्रपति धनखड़ ने की CM नायब सैनी की प्रशंसा, बोले- नायब सैनी निश्चित रूप से नायाब काम करेंगे

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि मैं हरियाणा के देशभक्त लोगों को राम-राम करता हूं, जिन्होंने एक हैं तो सेफ हैं के मंत्र को अपनाकर एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया। उन्होंने राज्य में लगातार तीसरी बार बीजेपी सरकार बनाने पर भी धन्यवाद किया। पीएम ने आगे कहा कि चुनाव दर चुनाव विरोधी परेशान हैं कि मोदी जीत कैसे रहा है। वे सिर्फ चुनाव के समय महिलाओं के लिए घोषणाएं कर राजनीति करने का काम करते हैं। मेरे 10 साल में घर-घर शौचालय, उज्जवला स्कीम और हर घर नल जैसी योजनाएं नहीं देखते, जिससे मुझे माताओं-बहनों का लगातार आशीर्वाद मिल रहा है।
शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का नाम लिए बगैर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम MSP पर फसलें खरीद रहे हैं। अकेले हरियाणा में MSP के तौर पर किसानों को 1 लाख करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी जब मंच पर पहुंचे तो CM नायब सैनी ने उन्हें पराली से बनी हुई उनकी फोटो दी।

ये भी पढ़ेंः विकासात्मक उपलब्धियों में देश के अग्रणी राज्यों में है हरियाणा की अलग पहचान: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

Pic Social Media

सीएम नायब सैनी ने पीएम का स्वागत जोरदार किया

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने आगे कहा कि मैं आप सबकी तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पानीपत की भूमि पर स्वागत करता हूं। हरियाणा त्याग, धैर्य, और सेवा का संदेश देने वाली धरती है। साल 2015 में पानीपत से ही आपने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी। आज दूसरी सौगात देश की बहनों को इसी भूमि से दे रहे हैं। इसके लिए मैं आपका बहुत धन्यवाद देता हूं। यह योजना और महिलाओं के कल्याण और उत्थान की अन्य सभी योजनाएं आपकी सोच का परिणाम हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पूरे देश में हो रही है सैनी सरकार की तारीफ

पीएम मोदी (PM Modi) ने इस दौरान कहा कि लगातार तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी सरकार (BJP Government) बनाई, इसके लिए मैं हरियाणा (Haryana) के हर परिवारजन का वंदन करता हूं। सैनी की नई सरकार को बने हुए अभी कुछ ही हफ्ते ही हुए हैं और उनकी तारीफ पूरे देश में हो रही है। सैनी सरकार बनने के तुरंत बाद जिस तरह यहां बिना पर्ची बिना खर्ची के हजारों युवाओं को पक्की सरकारी नौकरियां मिली हैं, वह देश ने देखा है। अब यहां डबल इंजन की सरकार दोगुने तेजी से काम कर रही है। चुनाव के दौरान आप सभी माताओं बहनों ने नारा दिया था म्हारा हरियाणा नान स्टॉप हरियाणा। उस नारे को हम सभी ने अपना संकल्प बना दिया है। उसी संकल्प के साथ आज सब के दर्शन के लिए आया हूं।