Greater Noida

Greater Noida प्राधिकरण की प्लॉट स्कीम..जल्दी कीजिए आवेदन

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida में प्लॉट खरीदने का शानदार मौका

Greater Noida News: अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में प्लॉट लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) की स्कीम आने के बाद यहां विकास ही विकास हो रहा है। इस दिशा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने फ्लैट बायर्स (Flat Buyers) के लिए एक नई आवासीय योजना पेश की है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) की इस योजना में 3 आवासीय प्लॉट शामिल किए गए हैं, जिससे प्राधिकरण को करीब 17 करोड़ रुपये का लाभ होने की संभावना है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की इस सोसाइटी में अचानक सजने लगी बाजार.. देखिए वीडियो

Pic Social Media

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी (Ashutosh Kumar Dwivedi) ने जानकारी दी कि इन प्लॉटों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक आवेदक प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in पर जाकर इस योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन एसबीआई पोर्टल के जरिए से कर सकते हैं, प्राधिकरण की वेबसाइट पर इसका लिंक भी उपलब्ध है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: गुस्से में क्यों हैं Panchsheel Hynish के निवासी!

कब तक कर सकते हैं आवेदन

इस योजना में आवेदन करने के लिए आखिरी डेट 2 सितंबर रखी गई है। रजिस्ट्रेशन फीस, ईएमडी, और प्रोसेसिंग फीस जमा करने की लॉस्ट डेट 5 सितंबर है, जबकि आवश्यक दस्तावेज जमा करने की लॉस्ट डेट 9 सितंबर तय की गई है। आवंटन के तुरंत बाद इन प्लॉटों कब्जा दे दिया जाएगा। यह प्लॉट चाई 3 और चाई 4 क्षेत्रों में स्थित हैं, जिनका आकार 524, 639, 505, 1026, और 1023 वर्ग मीटर है। कुल मिलाकर 3718 वर्ग मीटर भूमि का आवंटन किया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ग्रेटर नोएडा में आशियाना बनाने से लाभ ही लाभ

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में सबसे ज्यादा हरियाली है और यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी दूसरे शहरों की अपेक्षा काफी बेहतर है। यहां रिहायश के लिए कई विकल्प मौजूद हैं, जो इस शहर को एक आदर्श स्थान बनाते हैं। इन दिनों, लोग यहां अपने घर बनाने के लिए बहुत प्रयास कर रहे हैं।

योजना में शामिल प्लॉट

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने इस योजना के तहत चाई 3 के 15A में 524 वर्ग मीटर, चाई 4 के 9N में 505 वर्ग मीटर, चाई 4 के 9P में 639 वर्ग मीटर, चाई 4 के 105 में 1026 वर्ग मीटर, और चाई 4 के 13H में 1023 वर्ग मीटर के भूखंडों को शामिल किया है।