Galaxy Vega Society

Greater Noida वेस्ट की इस पॉश सोसायटी की 19वीं मंज़िल से गिरा प्लास्टर..2 लोग घायल

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गैलेक्सी वेगा सोसाइटी (Galaxy Vega Society) में बड़ा हादसा होते होते बच गया है। आपको बता दें कि गैलेक्सी वेगा सोसाइटी के 19वीं मंजिल से प्लास्टर (Plaster) का टुकड़ा गिरा। प्लास्टर का टुकडा गिरने से नीचे ग्राउंड फ्लोर (Ground Floor) पर तो कई लोग बाल बाल बच गए, लेकिन 18वीं मंजिल के बालकनी में खड़े दंपत्ति इससे चोटिल हो गए हैं।

ये भी पढ़ेंः Noida एयरपोर्ट के पास सस्ते में प्लॉट..आवेदन की शर्तें पढ़ लीजिए

Pic Social media

आपको बता दें कि गैलेक्सी वेगा सोसाइटी में बड़ा हादसा होने से टल गया है। सोसाइटी के C टावर में 19वीं मंजिल से प्लास्टर का बड़ा टुकड़ा अचानक नीचे गिरा। घटना सुबह 7:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है जब काफी लोग मॉर्निंग वाक पर निकले थे। राहत की बात यह है कि प्लास्टर का टुकड़ा ग्राउंड फ्लोर पर किसी के ऊपर नहीं गिरा, वरना कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी।

ये भी पढ़ेंः Noida-दिल्ली को जोड़ने वाले इस रूट पर डायवर्जन शुरू..पढ़िए डिटेल

Pic Social media

सी टावर के फ्लैट संख्या 1801 में रहने वाली महिला कंचन काबरा ने जानकारी दी कि सुबह में वह अपने पति राकेश काबरा के साथ बालकनी में खड़ी थीं, अचानक से 1901 से प्लास्टर का बड़ा टुकड़ा उन दोनों के हाथ पर गिरा। दोनों के हाथ में चोट लगी। घटना के बाद कंचन काबरा ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमे बालकनी में प्लास्टर गिरने से मलबा बिखरा पड़ा है। कंचन काबरा ने कहा कि अभी भी 1901 फ्लैट से प्लास्टर का बड़ा टुकड़ा लटका हुआ है जो कभी भी गिर सकता है। सोसाइटी ग्रुप में निवासियों से इस रास्ते का प्रयोग न करने और सावधानी से निकलने का अनुरोध किया गया है।