Vriksha ropan in supertech ecovillage-1

Supertech इकोविलेज 1 में नन्हे हाथों से ‘वृक्षारोपण’

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Supertech EV1 के बच्चों के सर्टिफिकेट के साथ पौधा गिफ्ट मिला

पर्यावरण को स्वच्छ रखना है तो पेड़ लगाना बेहद जरूरी है, और यह बात हम सभी को समझना और समझाना जरूरी है। क्योंकि जिस हिसाब से ग्लोबल वॉर्मिंग का ख़तरा बढ़ रहा है। बिना पेड़-पौधों के आने वाले इस तरह के संकट से नहीं निबटा जा सकता है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida west) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) की तस्वीरें दिल को छू लेने वाली है। क्योंकि आज बच्चों ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। और समाज के साथ देश को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया..

वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निवासियों का बहुत बहुत धन्यवाद.. आप सभी के सहयोग से ही हम अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनने की इस मुहिम को सफ़लता प्राप्त कर सकते है पिछले कई सालों से यह कार्य किया जा रहा है और आगे भी चलता रहेगा इसके साथ साथ हमारी पूरी फैसिलिटी टीम और horticulture टीम को भी बहुत बहुत धन्यवाद आप सभी का भरपुर सहयोग मीला और आगे भी मिलता रहेंगे इसका पुर्ण विश्वास है🙏

गुरुपूर्णिमा के अवसर पर हर साल की भांति इस साल भी जय भारत सशक्त भारत फाऊंडेशन एवम् समस्त ईको विलेज वन निवासियों के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गाया जिसमे बहुत से पौधे सोसाइटी के अंदर और कई सोसाइटी के बाहर गेट 2 के दोनो तरफ लगाए गए हैं ,जिसमें सभी निवासियों एवम् बागवानी टीम का सहयोग मिला

आज के इस कार्य में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए जिनमें निम्न पौधे इस प्रकार है ..
करी पत्ता
तुलसी
अशोक
नीम
पीपल
अमरूद
जामुन
आंवला
बेलपत्र

आप सभी कोशिश करें बाहर जितने पौधे लगाए गए हैं उनको समाय से पानी मिले तो बहुत अच्छा होगा 🙏🙏