Noida Metro में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, ये नए फीचर होगें शामिल
Noida Metro: नोएडा मेट्रो से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशनों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। यूपी की योगी सरकार (Yogi Sarkar) नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो (Noida-Greater Noida Metro) के स्टेशनों को एडवांस पैसेंजर इनफॉर्मेशन डिस्पले सिस्टम (PIDS) से युक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया के तहत पहले से स्थापित डिस्प्ले सिस्टम को बदल दिया जाएगा। इनके स्थान पर नए सिस्टम लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: अब बिना पेनल्टी दिए 40 हजार फ्लैट खरीदार करा सकेंगे रजिस्ट्री
आपको बता दें कि इस परियोजना के तहत नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) के 21 मेट्रो स्टेशन को पीआईडीएस से युक्त किया जाएगा। इस प्रक्रिया में कुल 88 पीआईडीएस सिस्टम लगेंगे, जो मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म के दोनों तरफ लगेंगे। वहीं, प्रत्येक स्टेशन के कॉन्कोर्स में कुल 42 पीआईडीएस लगाए जाएंगे। इस पूरी प्रक्रिया में 11.27 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
एनएमआरसी ने इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एजेंसी तय कर ली है और कार्यावंटन की प्रक्रिया रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) माध्यम से शुरू कर दी है।
बता दें कि एनएमआरसी मेट्रो रेल कॉरिडोर (एक्वा लाइन) 29.7 किलोमीटर लंबी है और इसे नोएडा ग्रेटर नोएडा मेट्रो रेल कॉरिडोर के नाम से जाना जाता है। यह लाइन नोएडा सेक्टर-51 से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा में डिपो स्टेशन पर खत्म होती है।
ये भी पढे़ंः Greater Noida: 6 मिनट में सब साफ..सोसाइटी में चोरी का लाइव Video
इस परियोजना के तहत सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन के अप और डाउन प्लैटफॉर्म पर 2-2 यानी कुल 4 पीआईडीएस इंस्टॉल किए जाएंगे। ऐसे ही सेक्टर-50, सेक्टर-76, सेक्टर-81, सेक्टर-101, एनएसईजेड, सेक्टर-83, सेक्टर-137, सेक्टर-142, सेक्टर-143, सेक्टर-144, सेक्टर-145, सेक्टर-146, सेक्टर-147, सेक्टर-148, केपी-2, परी चौक, अल्फा-1, डेल्टा-1 और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण मेट्रो स्टेशन के अप और डाउन प्लैटफॉर्म पर 2-2 पीआईडीएस इंस्टॉल किए जाएंगे। वहीं, डिपो स्टेशन पर अप और डाउन प्लैटफॉर्म पर 2-2 पीआईडीएस के साथ ही तीसरे प्लैटफॉर्म पर भी दो पीआईडीएस इंस्टॉल किए जाएंगे।
क्या होता है PIDS सिस्टम
आपको बता दें कि PIDS (Passenger Information Display System) मेट्रो स्टेशनों पर एक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम होता है जो यात्रियों को विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान करता है। यह प्रणाली मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा और यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लगाई जाती है।
जानिए क्या होगा इससे फायदा
सिस्टम की सहायता से प्लेटफार्म पर आने वाली मेट्रो की जानकारी मिलेगी।
कितने समय में प्लेटफार्म पर और किस अंतराल पर मेट्रो आएगी इसकी भी जानकारी मिलेगी।
समय से लेकर मौसम की जानकारी का अपडेट मिलता रहेगा।
किसी प्रकार की अनहोनी होने पर इसे सीधे कंट्रोल रूम से जोड़ा जा सकेगा।
अनाउंसमेंट संबंधित जानकारी भी इस पर फ्लैश की जा सकेगी।
किसी विशेष दिन या समय पर सेवा में किए गए बदलावों की सूचना।
मरम्मत कार्य या अन्य कारणों से सेवा में होने वाले बदलाव की जानकारी।