नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
आजकल ज्यादातर लोग कैश नहीं बल्कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में भरोसा रखते हैं। इसके पीछे दो वजह है। पहला कैश के झंझट से छुटकारा..दूसरा छुट्टे पैसे वापस देने या लेने के टेंशन से मुक्ति। इसलिए लोगों ने UPI ट्रांजेक्शन में बढ़ोतरी स्टार्ट कर दिया है। लेकिन यहां भी दिक्कतें कम नहीं है।
ये भी पढ़ें: Noida: इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने के लिए अब टेंशन नहीं!
क्योंकि सरकार के आंकड़ों की मानें तो पिछले साल 2022 में देशभर में तकरीबन 95 हजार से अधिक UPI से फ्रॉड ट्रांजेक्शन की शिकायतें दर्ज की गई हैं। और गौर करने वाली बात तो ये है कि कोई भी फ्रॉड UPI एप में गड़बड़ी की कारण नहीं हुआ है बल्कि UPI हैक के कारण हुआ है।
ये भी पढ़ें: FACEBOOK: आपका फेसबुक होने वाला है बंद!
एसे में यदि आप यूपीआई फ्रॉड से बचना चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ तरीकों के बारे में बताएंगे। इन तरीकों को यदि आप फॉलो करते हैं तो सेफ यूपीआई ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। और UPI फ्रॉड से भी खुद को बचा सकते हैं।
पेमेंट रिसीव के लिए नहीं चाहिए होता है कोई पिन
यदि आपसे कोई दुकानदार या कोई भी कहे कि हम आपको यूपीआई पर पेमेंट भेज रहे हैं और आपको QR Code स्कैन करके अपना पिन एंटर करना है, तो तुरंत ही सतर्क हो जाना चाहिए। क्योंकि UPI पर पेमेंट रिसीव करने के लिए कोई पिन एंटर करना नहीं होता है।
कस्टमर केयर को न दें कोई भी डिटेल
बहुत बार बैंकिंग ट्रांजेक्शन और UPI ट्रांजेक्शन करने में कई तरह की समस्याएं आती हैं, तो हम गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करते हैं, और कई बार यहां फ्रॉड लोगों का नंबर भी मिल जाता है। जिनको यदि आप सारी डिटेल्स दे देते हैं तो ये आपके अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। ऐसे में नंबर सर्च करें तो ऑफिशियल साइट से ही लें।