कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
वैसे तो दिल्ली-नोएडा-ग्रेटर नोएडा रूट पर जाम की समस्या आम है। लेकिन आज दिल्ली से नोएडा के रास्ते में जबरदस्त जाम लगा है। डीएनडी समेत जगह-जगह गाड़ियां रेंगने को मजबूर हो रही है। जिससे सबसे ज्यादा परेशानी उन्हें हो रही है जो खासकर ऑफिस से घर लौट रहे हैं। वहीं ग्रेटर नोएडा के रास्ते में भी जाम की ख़बरें सामने आ रही है।
नोएडा सेक्टर 18 से महामाया फ्लाईओवर जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार को शाम ढलने के बाद से ही भीषण जाम देखने को मिल रहा है. कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार देखी जा रही है. जाम की वजह से लोगों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. दफ्तरों से लौट रहे लोग काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही इसी रूट पर ग्रेटर नोएडा जाने वाले मार्ग पर भी कई किलोमीटर तक लंबा जाम देखने को मिल रहा है और स्थिति बीते कुछ घंटों से अनियंत्रित देखी जा रही है.
नोएडा दिल्ली- चिल्ला बॉर्डर पर भी गाड़ियों की रफ्तार धीमी
नोएडा से दिल्ली जाने वाले कई रूट पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी देखी जा रही है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक की अधिकता की वजह से गाड़ियों की रफ्तार धीमी है, आने वाले कुछ समय में स्थिति सामान्य होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन सड़कों पर ट्रैफिक जाम होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खासतौर पर पूरे दिन के बाद दफ्तर से घर लौट रहे लोग बेहाल दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा नोएडा-दिल्ली के कुछ रूट पर हर दिन ट्रैफिक जाम होने की वजह से लोगों की परेशानियां और बढ़ जाती हैं.
दिनों दिन बढ़ती जा रही है ट्रैफिक जाम की समस्या
अब आए दिन नोएडा से दिल्ली जाने वाले रूट पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिलता है और खासतर पर लोगों के दफ्तर जाने वाले समय सुबह और शाम सड़कों पर यातायात की व्यस्तता अधिक देखने को मिलती है. सड़कों पर गाड़ियों की संख्या पहले की तुलना में अधिक है, इसके अलावा लोगों का आवागमन भी पहले से ज्यादा देखा जा है. साथ ही दिल्ली में चल रहे निर्माण कार्य की वजह से भी ट्रैफिक व्यवस्था काफी हद तक प्रभावित होती है लेकिन अब देखना होगा कि हर दिन की इन समस्याओं से जूझ रहे आम लोगों को कब तक राहत मिलती है.