Noida News : नए साल के खास मौके पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के लोगों को खास सौगात मिलने वाली है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के लोगों को नये साल के मौके पर एक दो नहीं बल्कि 6 नई सौगातें मिलने जा रही हैं। इन्हीं सौगातों में नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (Noida International Airport), पहली सेमी हाई-स्पीड शहरी ट्रेन नमो भारत की, जो गाजियाबाद से मेरठ जाएगी या फिर दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway) का अक्षरधाम-ईपीई सेक्शन जिसकी मदद से आपका यात्रा करने का समय कुछ कम हो जाएगा। इन सब प्रोजेक्ट्स के साथ नोएडा को 2024 में और भी कई परियोजनाओं की सौगात मिलने वाली है। आइए जानते हैं कि इनके बारे में विस्तार से…..
ये भी पढ़ेंः Delhi मेट्रो में महाभारत का वीडियो देख हैरान रह जाएँगे
नोएडा की पहली फ्लाइट इस माह से होगी शुरू
नोएडा वालों के लिए सबसे बड़ी सौगात होगी नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Noida International Airport)। जो इस साल बनकर तैयार हो जाएगा। आपको बता दें कि इस एयरपोर्ट से पहली कमर्शियल फ्लाइट अक्टूबर के महीने में उड़ान भरेगी। एयरपोर्ट में रनवे और हवाई यातायात नियंत्रण टावर कुछ हफ्तों में और टर्मिनल भवन मई तक बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं एनसीआर के दूसरे हवाई अड्डे से रोजाना 65 फ्लाइट्स को शुरू करने की तैयारी है। इनमें से 62 डोमेस्टीस रूट्स पर संचालित होंगे, दो विदेशी डेस्टिनेशन के लिए उड़ान भरेंगीं और एक माल ले जाने के लिए चलेंगी।
मिलेगी मेरठ के दक्षिण तक रैपिड रेल की सुविधा
गाजियाबाद में 17 किमी वाले सेक्शन पर कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने के बाद, एनसीआरटीसी रैपिड रेल कॉरिडोर को मेरठ दक्षिण तक 25 किमी और ले जाने की योजना है और इसे अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। आपको बता दें, इस सेक्शन पर अभी ट्रायल का काम चल रहा है। जैसे ही रेपिड रेल शुरू होगी, वैसे ही लोगों को गाजियाबाद से मेरठ तक आने जाने में होने वाली परेशानी समाप्त हो जाएगी।
एक्सप्रेस लेन पर ईपीई से अक्षरधाम तक
गाजियाबाद से होकर जाने वाले 6-लेन दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर के कम से कम दो हिस्सों पर काम बस पूरा होने वाला है और काम मई तक पूरा हो जाएगा। वहीं लोनी में अक्षरधाम से यूपी बॉर्डर तक 31 किमी का हिस्सा लगभग 80% तैयार भी हो गया है, यही, ईपीई के दूसरे हिस्से का केवल कुछ ही निर्माण बाकी है।
NH-9 से कनेक्ट होने वाला क्रॉसिंग लिंक
एनएचएआई क्रॉसिंग रिपब्लिक को एनएच-9 से जोड़ने की योजना है। इससे यहां आने-जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। योजना के अनुसार, एबीईएस कट के पास शाहबेरी रोड को घुमावदार लूप के जरिए हाईवे से जोड़ा जाएगा। खुशी की बात तो ये है, ये काम इसी साल के दिसंबर तक खत्म हो सकता है।
नोएडा का दूसरा एलिवेटेड रोड बनकर होगा तैयार
आपको बता दें कि करीब एक साल की देरी के साथ, नोएडा में भंगेल एलिवेटेड रोड इस साल बनकर तैयार हो सकता है। इस रोड के तैयार होने के बाद, यह नोएडा का दूसरा एलिवेटेड रोड होगा, जिससे शहर में आवाजाही की गति तेज हो जाएगी।
गाजियाबाद के लिए ट्रैफिक कैमरा ग्रिड
राज्य सरकार गाजियाबाद में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को मंजूरी दे सकती है। इस प्रोजेक्ट्स के तहत 43 प्रमुख चौराहों और गोलचक्करों पर 1,455 से अधिक कैमरे लगाए जाने हैं। मतलब रास्ते में आते-जाते हुए आप पर हर तरह की नजर रखी जाएगी।