Noida-ग्रेटर नोएडा वाले..आज इन रास्तों पर भूलकर भी ना जाएं..होगी परेशानी

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida Traffic Advisory: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर नोएडा के फूल मंडी में मतगणना हो रही है। ऐसे में सेक्टर-88 स्थित फूल मंडी के आसपास वाहनों के रास्तों में बदलाव किया गया है। सिर्फ मतगणना के काम में लगे वाहनों को ही मंडी के अंदर और आसपास के रास्तों पर जाने दिया जा रहा है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस लगी हुई है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी दी कि डीएससी-दादरी-सूरजपुर-छलेरा मार्ग (DSC-Dadri-Surajpur-Chhalera Road) पर कुलेसरा हिंडन पुल (Hindon Bridge) की ओर से कोतवाली फेज टू तिराहे तक और ककराला तिराहे से कुलेसरा हिंडन पुल तक सभी प्रकार के वाहनों के चलने पर प्रतिबंध रहेगा। ऐसे में सूरजपुर (Surajpur) से फेज टू की ओर आने वाले मालवाहक वाहन कच्ची सड़क तिराहे से दाहिने ओर टर्न लेकर औद्योगिक एरिया रास्ते से होकर गंतव्य की तरफ जा सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः Amrapali Empire में AOA दादा की दादाग़िरी का वीडियो देखिए

Pic Social Media

भंगेल से सूरजपुर (Surajpur) की ओर जाने वाले वाहन गेझा तिराहे से दाहिने टर्न लेकर नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे, परी चौक होकर जा सकेंगे। फूलमंडी से सेक्टर-88 चौक तक जाने वाले लोग फेज टू तिराहे से लावा कंपनी तिराहा होकर गंतव्य की ओर जा सकते हैं। डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने जानकारी दी कि अधिकारी, पार्टी प्रत्याशी, एजेंट और मीडियाकर्मियों के अलावा आम लोग, समर्थक आदि अपने वाहनों को फूलमंडी के चारों ओर सार्वजनिक मार्ग और एक किलोमीटर के दायरे में न पार्क करें। वाहन खड़ा मिलने पर उसके चालान की कार्रवाई करते हुए क्रेन से उठवा लिया जाएगा। ट्रैफिक से संबंधित कोई दिक्कत होने पर लोग हेल्पलाइन नंबर-9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। उनकी सहायता की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः नोएडा में स्वीमिंग पूल पर बड़ा अपडेट..सरकार ने तय की सुबह-शाम की टाइमिंग

आज इन रास्तों पर जानें से बचें

आज सुबह चार बजे से मतगणना समाप्त होने तक फूलमंडी के आसपास आंतरिक मार्गों पर मतगणना से संबंधित वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों पर रोक रहेगी।
फूलमंडी तिराहे से सेक्टर-88 कैंट आरओ चौक तक मार्ग के दोनों ओर ट्रैफिक बंद रहेगा। इस रास्ते से केवल आला अधिकारियों के वाहन आ-जा सकेंगे
कुलेसरा हिंडन पुल तिराहे से कोतवाली फेज टू तिराहे तक डीएससी रास्ते पर और ककराला तिराहे से कुलेसरा हिंडन पुल तक सड़क पर दोनों ओर सभी प्रकार के वाहन नहीं चल सकेंगे।

प्रत्याशी और पार्टी एजेंट के लिए यहां बनाई गई है पार्किंग

नोएडा शहर से आने वाले प्रत्याशी और उनकी पार्टी के एजेंट के लिए डीएससी रोड पर बने पेट्रोल पंप के पास बने यू-टर्न से लेकर हौजरी कॉम्प्लेक्स सेक्टर-83 तिराहा, सॉफकॉन कंपनी तिराहे से यू-टर्न कर एनएमआरसी डिपो तिराहे तक वाहन पार्क कर सकेंगे।

आम लोग इन रास्तों का करें प्रयोग

कुलेसरा से फेज टू की तरफ से आने वाले वाहन हिंडन पुल तिराहे से बायें मुड़कर पुस्ता मार्ग होते हुए बी ब्लॉक, सेक्टर-88 होते हुए नयागांव तिराहे से सेक्टर-83 व अन्य रास्तों से होते हुए जा सकेंगे।

भंगेल से सूरजपुर की तरफ जाने वाले वाहन ककराला तिराहे से सेक्टर-80 से बायें टर्न लेकर सोरखा गांव चौराहे से बिसरख हनुमान मंदिर गोलचक्कर होकर जा सकेंगे।

सोरखा, सेक्टर-78 से ककराला फेज टू होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले वाहन पर्थला, किसान चौक, बिसरख होकर जा सकेंगे।

सोरखा, सेक्टर-78 ककराला होकर सेक्टर-83, 87 की ओर जाने वाले वाहन सोरखा तिराहे से सेक्टर-76 होकर सेक्टर-101 मेट्रो स्टेशन के नीचे से गंदा नाले के किनारे होकर एनएसईजेड से यू-टर्न कर गंतव्य की ओर जा सकेंगे।