Delhi-NCR वाले दें ध्यान नहीं तो कटेगा 10 हजार का चालान

दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Delhi-NCR News: राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है, जिसे रोकने के लिए सरकार नई-नई योजनाओं को लाकर कोशिश कर रही है। लेकिन फिर भी कुछ खास सुधार नहीं हो पा रहा है। प्रदूषण (Pollution) पर नियंत्रण के लिए दिल्ली (Delhi) में ग्रैप (Grap) का पहला चरण लागू हो चुका है और उसी के साथ तमाम एजेंसियां भी प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े कदम उठाने के लिए सक्रिय हो गई हैं। गाड़ियों के धुएं से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग (Transport Department) ने भी एनफोर्समेंट यूनिट की 60 से ज्यादा टीमों को अलग-अलग जगहों पर लगा दिया है, जिससे जिन गाड़ियों के पास वैलिड पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट नहीं हैं, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा सके।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ड्राइवर की सीट पर खौफ़नाक जानवर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida: 4 धाम यात्रा करने वालों के लिए बुरी ख़बर!

इस बीच वाहन पोर्टल से डेटा के जरिए ट्रांसपोर्ट विभाग को यह भी पता चला है कि दिल्ली में रजिस्टर्ड 23 लाख से ज्यादा गाड़ियां ऐसी हैं, जिनके PUC एक्सपार हो चुके हैं। इन गाड़ियों के ओनर्स ने लंबे समय से PUC रिन्यू नहीं कराए हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ भी अब ट्रांसपोर्ट विभाग कार्रवाई शुरू कर दी है।
SMS के जरिए भेजे जा रहे नोटिस
ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों के अनुसार, उन सभी वाहनों के मालिकों को एसएमएस के जरिए नोटिस भेजे जा रहे हैं, जिनके पॉल्यूशन सर्टिफिकेट की वैधता खत्म हो चुकी है। ऐसे लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि अगर उन्होंने हफ्ते भर के अंदर अपनी गाड़ी की पॉल्यूशन जांच करवा के PUC सर्टिफिकेट को रिन्यू नहीं कराया, तो फिर उन्हें 10-10 हजार रुपये के जुर्माने के चालान भेजे जाएंगे। ट्रांसपोर्ट विभाग यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि इनमें से कितनी गाड़ियां ऐसी हैं, जो वास्तव में बिना पीयूसी के सड़कों पर चल रही हैं। सबसे पहले ऐसी ही गाड़ियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। इसके लिए पेट्रोल पंपों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि ऐसे लोग अगर अपनी गाड़ियों में पेट्रोल भराने के लिए जाएं, तो उनके खिलाफ वहीं पर एक्शन लिया जा सके।
23 लाख से ज्यादा गाड़ियों के PUC एक्सपायऱ
ख़बर के अनुसार, जिन 23.25 लाख गाड़ियों के PUC एक्सपायर हो चुके हैं, उनमें से करीब 19 लाख टू वीलर्स हैं, जबकि साढ़े 3 लाख फोर वीलर्स और बाकी अन्य कमर्शल गाड़ियां हैं। इसे देखते हुए एनफोर्समेंट की टीमों को खासतौर से यह चेतावनी दी है कि वे पुराने नंबरों वाले टू वीलर्स पर भी कड़ी नजर रखें और पेट्रोल पंपों व अन्य जगहों पर उनके पीयूसी सर्टिफिकेट चेक करें। ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बस लेन एनफोर्समेंट के लिए चिह्नित किए गए 22 कॉरिडोर्स पर एनफोर्समेंट विंग की 44 टीमें तैनात की गई हैं, जो 4 वीलर गाड़ियों के जरिए इन कॉरिडोर्स पर पट्रोलिंग करके यह देखेंगी कि बसें व अन्य भारी गाड़ियां अपनी लेन में चलें और उनकी वजह से कहीं पर भी ट्रैफिक कंजेशन पैदा ना हो।

इसके अलावा 16 टीमें दिल्ली की बॉडर्स पर तैनात की गई हैं, जो ट्रकों व अन्य कमर्शल गाड़ियों में होने वाली ओवरलोडिंग को चेक करेंगी। वहीं बाइक्स पर 30 टीमें अलग से तैनात की गई हैं, जो पेट्रोल पंपों पर निगरानी रखेंगी। सभी टीमें प्रभावी तरीके से अपना काम करें, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी 9 जोनों में एक-एक इंस्पेक्टर की ड्यूटी भी लगाई गई है, जो एनफोर्समेंट टीमों के द्वारा की जा रही कार्रवाई पर नजर रखेंगे।
आपको बता दें कि PUC एक्सपायऱ होने पर या न होने पर आपका 10 हजार का चालान हो सकता है। इसलिए PUC एक्सपायऱ होने से पहले ही नया बनवा लें।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi